बिजली आपूर्ति

दशहरा में नहीं कटेगी आपके घर की बिजली, JBVNL ने किया ये उपाय

|

Share:


नवरात्रि और दशहरा के मौके पर आपके घर की बिजली नहीं कटेगी.

झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड (JBVNL) ने इके लिए खास इंतजाम किए हैं.

जानकारी के मुताबिक 7-18 अक्टूबर के बीच कंट्रोल रूम बनाकर जेबीवीएनएल अधिकारियों की नियुक्ति करेगा.

3 शिफ्ट में 24 घंटे तैनात यह अधिकारी बिजली को लेकर उपभोक्ताओं की किसी भी प्रकार की शिकायत का समाधान करेंगे.

बिजली उपभोक्ताओं के लिए जारी किया नंबर
कंपनी ने कंट्रोल रूम तक अपनी परेशानी बताने के लिए उपभोक्ताओं की खातिर दूरभाष संख्या- 0651-2490014 और 9431135682 जारी किया है.

गौरतलब है कि सभी पावर सब स्टेशन में लोकल फॉल्ट की समस्या को हल करने के लिए पदाधिकारियों और टेक्नीशियन की क्यूआरटी टीम गठित की गयी है.

क्यूआरटी बिजली संबंधित समस्या की सूचना मिलते ही फौरन रवाना होगी. दु

र्गा पूजा पंडालों को जेबीवीएनएल ने बिजली आपूर्त को लेकर खास निर्दश दिए हैं ताकि दुर्घटना न हो.

त्योहारी सीजन में नहीं होगी बिजली की कमी
कंपनी ने कार्यकारी निदेशक केके वर्मा ने मीडिया को बताया कि त्योहारी सीजन में बिजली की निर्बाध आपूर्ति की जायेगी.

निगम के पास पर्याप्त बिजली है. कहीं कोई समस्या है तो लोग शिकायत कर सकते हैं.

मोबाइल नंबर में समस्या दर्ज करा सकते हैं.

हम त्वरित निवारण का प्रयास करेंगे.

गौरतलब है कि झारखंड में त्योहारी सीजन की शुरुआत हो चुकी है. दुर्गा पूजा के बाद दिवाली और फिर छठ पूजा है. इसके बाद क्रिसमस और नया साल आता है.

तब बिजली की मांग और खपत बढ़ जाती है. इसलिए जेबीवीएनएल ने खास इंतजाम किए हैं.

Tags:

Latest Updates