इरफान अंसारी ने माथे पर लगा तिलक पोछा, भाजपा हो गई नाराज, विधायक ने ऐसे किया बचाव!

, ,

|

Share:


कहते हैं राजनीति का अपना धर्म होता है, धर्म की राजनीति नहीं होती. लेकिन झारखंड में फिलहाल इसका बिल्कुल उलटा होता दिख रहा है. झारखंड की दो प्रमुख राजनीतिक पार्टियां कांग्रेस और भाजपा के दो विधायक एक दूसरे पर विशेष धर्म की राजनीति करने का आरोप लगा रहे हैं.

झारखंड भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी की ओर से 45 सेकेंड का एक वीडियो शेयर किया गया. वीडियो में जामताड़ा से कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी कुछ लोगों के साथ दिख रहे हैं. वीडियो के कैप्शन में बाबूलाल मरांडी ने लिखा  “कुछ भोले हिन्दुओं ने कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी को मंदिर में बुलाया और उन्हें तिलक लगा दिया. एक मिनट भी नहीं लगा जब विधायक जी ने सबके सामने ही वो तिलक अपने माथे से पोछ डाला और बाद में हिंदुओं से कहा- ”आपलोग वोट नहीं भी देंगे, तब भी हम जीत जाएंगे” चिंता मत कीजिये इरफ़ान जी, झारखंड की जनता इस बार आप लोगों के इस घटिया मानसिकता का जवाब ज़रूर देगी.”

वहीं, बाबूलाल मरांडी के ट्वीट के बाद इरफान अंसारी ने उसी मंदिर का एक वीडियो शेयर किया, जो 2 मिनट 10 सेकेंड का है. वीडियो के साथ इरफान अंसारी ने लिखा “बाबूलाल मरांडी जी राजनीति में अपना स्तर इतना मत गिराइये की लोग आपको देखना पसंद ना करें. मेरे वीडियो को क्रॉप कर गलत संदेश देने का काम किया. लोग मुझे सम्मान देकर मंदिर निर्माण कराने का आग्रह किया. वहां काफी गर्मी थी और मैं अपना चेहरा पोछ रहा था, लेकिन वाह रे जालसाज. काली मां को बख्श दीजिए.” इस वीडियो के बाद से ही झारखंड की राजनीति गरमाई हुई है. वहीं, वीडियो भी काफी तेजी से वायरल हो रहा है.

Tags:

Latest Updates