केएल राहुल एक मई को बेंगलोर के साथ खेले गए मुकाबले के दौरान चोटिल हुए थे. उस दौरान राहुल के जांघ में चोट लगी थी. जिसके बाद उन्हें डॉक्टरों ने सर्जरी कराने की सलाह दी. और कुछ समय के लिए क्रिकेट से दूर रहने की बात कही. जिसके बाद केएल राहुल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर बताया था कि वो वर्ल्ड टेस्ट क्रिकेट के फाइनल मुकाबले में नहीं खेल पाएंगे. उनके टीम से बाहर होते ही उनकी जगह कौन लेगा इसकी चर्चा तेज हो गई थी. ऐसे में बीसीसीआई ने ट्वीट कर राहुल के रिप्लेसमेंट का ऐलान कर दिया है. .
ईशान किशन को टीम में किया गया शामिल
केएल राहुल के बाहर होने के बाद ऐसा माना जा रहा था कि टीम मैनेजमेंट उनकी जगह पर किसी ओपनर बल्लेबाज और विकेटकीपर को टीम में शामिल कर सकती है. ऐसे में हुआ भी बिल्कुल ऐसा ही. मैनेजमेंट ने राहुल की जगह ईशान किशन को टीम में शामिल कर लिया है. बता दें कि ईशान किशन फिलहाल आईपीएल खेल रहे हैं और गजब की फार्म में भी हैं. बीसीसीआई ने राहुल की रिप्लेसमेंट के अलावा तीन स्टैंडबाय खिलाड़ियों का भी ऐलान किया है. जिसमें रुतुराज गायकवाड़, मुकेश कुमार और सूर्यकुमार यादव का नाम शामिल है.
फाइनल मुकाबले के लिए भारतीय टीम
टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मो. शमी, मो. सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, इशान किशन.
स्टैंडबाय खिलाड़ी : रुतुराज गायकवाड़, मुकेश कुमार, सूर्यकुमार यादव