आईपीएल 2023 में आज (14 मई) के दूसरे मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीमें आमने-सामने होंगी. चेन्नई फिलहाल 12 मुकाबलों में 15 अंकों के साथ प्वाइंट्स टेबल के दूसरे स्थान पर है. वहीं, केकेआर 12 मैचों में 10 अंकों के साथ आठवें स्थान पर है. ऐसे में केकेआर ये मैच जीतकर अपने आप को सीरीज में बचाए रखने की कोशिश करेगी तो वहीं, सीएसके ये मुकाबला जीतकर खुद को प्लेऑफ के एक कदम और नजदीक ले जाने की कोशिश में होगी.
इस जीत के साथ CSK प्लेऑफ में हो जाएगी क्वालीफाई !
बता दें कि इस जीत के साथ ही चेन्नई लगभग प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर जाएगी. क्योंकि इस जीत के साथ ही चेन्नई के 17 प्वाइंट्स हो जाएंगे. ऐसे में चेन्नई आसानी से टॉप चार में पहुंच सकता है. वहीं, केकेआर के टॉप चार में पहुंचने की संभावना बेहद कम है. बता दें कि अगर केकेआर आज का मुकाबला हार जाती है तो वो प्लेऑफ की रेस से बाहर हो जाएगी.
27 में से 18 मैच चेन्नई ने जीते
बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स और केकेआर ने अभी तक कुल 27 मैच खेले हैं. जिसमें से 18 मैच चेन्नई की टीम ने जीते हैं तो वहीं, 9 मुकाबले केकेआर ने अपने नाम किए हैं. ऐसे में चेन्नई का पलड़ा पहले से ही भारी दिख रहा है.
दोनों टीमों के संभावित प्लेइंग-11
चेन्नई : रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, शिवम दूबे, मोइन अली, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (c&wk), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, महेश ठीकशाना, मथीशा पथिराना
केकेआर : जेसन रॉय, रहमानुल्लाह गुरबाज़ (wk), वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा (c), आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, शार्दुल ठाकुर, सुनील नरेन, हर्षित राणा / उमेश उदव, सुयश शर्मा, वरुण सीवी