Asian Games 2023 : फाइनल मुकाबले में बिना बल्लेबाजी किए भारतीय क्रिकेट टीम ने जीता गोल्ड, कैसे ?

|

Share:


एशियन गेम्स-2023 में भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम ने इतिहास रच दिया है. इस टूर्नामेंट में पहली बार हिस्सा ले रही भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम ने गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया है. लेकिन सोचने वाली बात ये है कि फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने बल्लेबाजी भी नहीं कि और उन्हें गोल्ड मेटल मिला है. वो कैसे हम बताते हैं?

बारिश की वजह से नहीं हो पाया मैच

बता दें कि फाइनल मुकाबला भारत और अफगानिस्तान के बीच आज यानी 7 अक्टूबर को हुआ. भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान की टीम 18.2 ओवर में 5 विकेट खोकर 112 रन बनाकर बल्लेबाजी कर ही रही थी कि बारिश शुरू हो गई. और फिर बारिश रुकी ही नहीं. इसके वजह से मैच को रद्द करना पड़ा और भारतीय टीम को विजेता घोषित कर दिया गया.

ऐसे बनी भारतीय टीम विजेता

दरअसल, बारिश की वजह से मैच रद्द हो गया और भारतीय टीम को विजेता घोषित कर दिया गया. विजेता घोषित होते के साथ ही भारत के खाते में गोल्ड आ गया. अब हम आपको बताते हैं कि बिना बल्लेबाजी किए भारतीय टीम कैसे विजेता घोषित हो गई. दरअसल, भारतीय टीम रैंकिंग में अफगान‍िस्तान से आगे थी, इस कारण उसे गोल्ड मेडल मिला. भारतीय टीम को बारिश की वजह से बल्लेबाजी करने का मौका ही नहीं मिला.

फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम

टीम :  यशस्वी जयसवाल, ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), तिलक वर्मा, वाशिंगटन सुंदर, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, रवि श्रीनिवासन साई किशोर, अर्शदीप सिंह

Tags:

Latest Updates