आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप-2023 का आगाज हो चुका है. भारतीय क्रिकेट टीम ने अपना पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत भी लिया है. ऐसे में अब भारतीय टीम 11 अक्टूबर को दिल्ली में अफगानिस्तान से भिड़ेगी. लेकिन अब इस मैच से पहले बीसीसीआई ने फैंस को तगड़ा झटका दिया है.
शुभमन गिल नहीं गए दिल्ली
बता दें कि भारतीय खिलाड़ी शुभमन गिल को शुरुआती मैच से पहले ही डेंगू हो गया था. डेंगू की वजह से ही शुभमन गिल पहला मुकाबला नहीं पाए थे. लेकिन अब आ रही खबर के अनुसार गिल अफगानिस्तान के साथ 11 अक्टूबर को होने वाला मुकाबला भी नहीं खेल पाएंगे. इसकी जानकारी खुद बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने दी है. जय शाह ने जानकारी दी कि टीम इंडिया के बल्लेबाज शुभमन गिल 9 अक्टूबर 2023 को टीम के साथ दिल्ली की यात्रा नहीं करेंगे. ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल जो चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2023 में पहला मैच में नहीं खेल पाए थे, वह अफगानिस्तान के खिलाफ टीम के अगले मैच में भी नहीं खेल पाएंगे. शुभमन गिल 11 अक्टूबर को होने वाले मुकाबले के लिए टीम के साथ दिल्ली नहीं जाएंगे. वह चेन्नई में ही रुकेंगे और मेडिकल टीम की निगरानी में रहेंगे.”
पाकिस्तान के साथ भी खेलने पर संशय
ऑस्ट्रेलिया और अब अफगानिस्तान के बाद शुभमन गिल के पाकिस्तान के खिलाफ खेलने पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. हालांकि, पाकिस्तान के साथ होने वाले मुकाबले में गिल खेलेंगे या नहीं इसकी जानकारी अभी तक नहीं दी गई है. लेकिन डेंगू को देखते हुए फैंस को लग रहा है कि पाकिस्तान के खिलाफ भी गिल को बाहर बैठना पड़ सकता है.
अफगानिस्तान के खिलाफ संभावित भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज