राजस्थान में भारतीय वायु सेना का मिग-21 दुर्घटनाग्रस्त, 4 की मौत 

|

Share:


राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में भारतीय वायु सेना का एक मिग-21 लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए. बता दें कि मरने वालों में 3 महिलाएं शामिल हैं. वहीं, पायलट सुरक्षित बच गया है. भारतीय वायु सेना (आईएएफ) ने कहा कि मामूली रूप से घायल हुए पायलट को बचाने के लिए एक हेलीकॉप्टर भेजा गया है. विमान ने सूरतगढ़ एयरबेस से नियमित अभ्यास के लिए उड़ान भरी थी, उसी दौरान विमान में कुछ खराबी का आई और विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

वायु सेना ने कहा कि दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच के आदेश दे दिए गए हैं. वहीं, 3 मृतक महिलाओं की पहचान लीला देवी, बंतो कौर और बाशो कौर के रूप में हुई है.

भारतीय वायु सेना ने ट्वीट कर दी जानकारी

भारतीय वायु सेना का एक मिग-21 विमान आज सुबह नियमित प्रशिक्षण उड़ान के दौरान सूरतगढ़ के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हादसे में पायलट को मामूली चोट आई है. हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए जांच गठित कर दी गई है.

जनवरी में भाी ऐसा ही घटना हमें देखने को मिला था. जिसमें,  IAF का लड़ाकू जेट- एक सुखोई Su-30 और एक मिराज 2000 -एक प्रशिक्षण अभ्यास के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गए थे. इस हादसे में एक पायलट की मौत हो गई थी. जहां एक विमान मध्य प्रदेश के मुरैना में दुर्घटनाग्रस्त हुआ था तो वहीं दूसरा राजस्थान के भरतपुर में 100 किमी दूर जा गिरा था.

 

Tags:

Latest Updates