भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में वेस्टइंडीज ने भारत को आसानी से मात दे दी है. भारत की इस हार के साथ वनडे सीरीज अब 1-1 की बराबरी में आ पहुंचा है. तीन मैचों की इस सीरीज में अब विजेता का फैसला 01 अगस्त को होने वाले आखिरी वनडे मुकाबले में ही हो पाएगा. आखिरी वनडे मैच में जिस टीम को जीत मिलेगी, वही टीम सीरीज पर भी कब्जा जमा लेगी.
दूसरे मैच में भारतीय बल्लेबाज रहे थे फ्लॉप
बता दें कि दूसरे वनडे मुकाबले में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया और यह फैसला सही भी साबित हुआ. पहले बल्लेबाजी करने आई भारतीय टीम महज 181 रनों में ऑल आउट हो गई. भारतीय टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन ओपनर बल्लेबाज ईशान किशन ने बनाए. किशन ने 55 गेंदों में 55 रन बनाए. इसके बाद शुभमन गिल ने 34 रन बनाए. वहीं, सुर्यकुमार यादव ने 24 रनों की पारी खेली. इनके अलावा कोई भी बल्लेबाज 20 रनों का आंकड़ा नहीं छू सका.
रोहित-विराट की खली कमी
बता दें कि दूसरे वनडे मुकाबले में रोहित शर्मा और विराट कोहली ने आराम लिया था. दोनों की गैर-मौजूदगी में हार्दिक पांड्या को टीम की कमान दी गई. लेकिन टीम की बल्लेबाजी रोहित और विराट के बिना नहीं चल सकी और पूरी टीम महज 181 रनों में ऑल आउट हो गई.