नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा भारत-पाकिस्तान वनडे वर्ल्ड कप मुकाबला !

,

|

Share:


बीसीसीआई ने साल 2023 में होने वाले  वर्ल्ड कप के कार्यक्रम का ऐलान कर दिया है. बता दें कि 2023 में होने वाला आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप अक्टूबर-नवंबर में खेला जाएगा. क्रिकेट के इस महाकुंभ का सभी प्रसंशकों को बेसब्री से इंतजार है. लेकिन भारतीय फैंस को सबसे ज्यादा इंतजार भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले मुकाबले का है.

नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा मुकाबला    

विश्व कप के सबसे हाई प्रोफाइल मैचों में से एक भारत और पाकिस्तान का मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. बता दें कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने अहमदाबाद स्टेडियम में मैच कराने का फैसला किया है. इस स्टेडियम में एक लाख दर्शकों की बैठने की क्षमता के साथ-साथ यह स्टेडियम देश में सबसे बड़ा स्टेडियम है. बता दें कि अगर विश्व कप तय समय के अनुसार होता है तो विश्व कप पांच अक्टूबर से शुरू हो जाएगा.

पाकिस्तान के ज्यादातर मैच यहां होंगे

2023 वनडे वर्ल्ड कप की मेजबानी भारत कर रहा है. ऐसे में पाकिस्तान सुरक्षा कारणों से अपने ज्यादातर मैच चेन्नई और बेंगलुरू में खेल सकता है. बीसीसीआई ने भारतीय टीम प्रबंधन से सलाह ली है और पाकिस्तान के अलावा अन्य मैचों के लिए प्राथमिकताएं मांगी हैं.

2019 में इंग्लैंड ने जीता था विश्व कप

बता दें कि इससे पहले साल 2019 में वनडे वर्ल्ड कप हुआ था. फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की टीमें पहुंची थी. जिसमें इंग्लैंड ने जीत दर्ज की थी.

 

 

 

Tags:

Latest Updates