आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप-2023 में भारत आज(8 अक्टूबर) अपना पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के साथ खेलेगी. भारत का पहला मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में दोपहर दो बजे से खेला जाएगा. वहीं, टॉस आधे घंटे पहले यानी 1:30 बजे होगा. इस मुकाबले में भारत की कप्तानी रोहित शर्मा करेंगे वहीं, ऑस्ट्रेलिया की कमान पेट कमिंग के हाथों में होगी. मैच से पहले ही भारतीय टीम और फैंस को झटका लगा है.
शुभमन गिल नहीं खेल सकते हैं पहला मुकाबला
बता दें कि पहले मैच से ही भारतीय टीम की टेंशन बढ़ी हुई है. टीम के युवा स्टार ओपनर शुभमन गिल आज के मुकाबले में नहीं खेल सकते हैं. दरअसल, कुछ दिनों पहले ही उन्हें डेंगू हुआ है, ऐसे में वो फिलहाल अनफिट हैं. अगर, गिल पहले मुकाबले में नहीं खेलते हैं तो उनकी जगह ईशान किशन को टीम में शामिल किया जा सकता है और कप्तान रोहित शर्मा और ईशान किशन मैच में ओपनिंग करते दिखाए दे सकते हैं. ऐसा इसलिए भी माना जा रहा है क्योंकि किशन को मैच से एक दिन पहले नेट्स में पसीना बहाते देखा गया था.
चेन्नई में स्पीनर का चल सकता है जादू
ऑस्ट्रेलिया की टीम में कई घातक तेज गेंदबाज हैं तो वहीं भारतीय टीम के पास भी तेज गेंदबाज के साथ-साथ स्पिनर्स की खतरनाक जोड़ी है. चेन्नई की पिच हमेशा से ही स्पिनरों के अनुकूल रही है. वहीं, आज चेन्नई में मौसम गर्म रहने की उम्मीद है. ऐसे में स्पिनर्स को काफी मदद मिल सकती है. इस पिच पर आर. अश्विन के साथ कुलदीप यादव और जडेजा भारतीय टीम के लिए काफी सफल साबित हो सकते हैं.
चेन्नई में तीन बार अभी तक दोनों टीमें आमने-सामने
बता दें कि चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में अभी तक ऑस्ट्रेलिया और भारत ने तीन वनडे मुकाबले खेले हैं. आज चौथी बार दोनों टीमें आमने-सामने होंगी. वहीं, पिछले तीन मुकाबलों की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने दो मैच जीते हैं और एक मैच में भारत ने जीत हासिल की है. ऐसे में आज का मैच दोनों ही टीमों के लिए काफी अहम होगा.
दोनों टीमों की संभावित प्लइंग-11
भारत : ईशान किशन, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.
ऑस्ट्रेलिया : डेविड वार्नर, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, एडम जाम्पा, जोश हेजलवुड.