Ranchi : आज भाकपा माले रांची के पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. यह बैठक भाकपा माले के केंद्रीय कमेटी के वरिष्ठ सदस्य कॉमरेड शुवेंदु सेन की अध्यक्षता में संपन्न हुई.
भाकपा माले रांची लोकसभा आम चुनाव में इंडिया गठबंधन की कांग्रेस उम्मीदवार यशस्विनी सहाय के पक्ष में अभियान को तेज़ करेगी,जिसमें प्रमुख बाज़ारों में नुक्कड़ सभा,पैदल मार्च और वामपंथी, सामाजिक,मानवाधिकार,सांस्कृतिक कर्मियों,बुद्धिजीवियों के साथ 19 को बैठक आयोजित करेगी.
वहीं इस बैठक में नदीम खान,सुदामा ख़लखो,कुमार वरुण,मनोहर राम साहू,समर सिन्हा,विनोद ठाकुर,अकरम रशीद,शम्स तबरेज़,जमील अख़्तर, नौशाद आलम,मो एनामुल,गुलज़ार अंसारी,विनोद लहरी,संतोष कुमार मौजूद थे.