JSSC CGL पेपर लीक मामले में आयोग ने शिकायतकर्ताओं को दिया अंतिम मौका, क्या है पूरा मामला ?

,

|

Share:


Ranchi : जेएसएससी सीजीएल परीक्षा में लगए गए आरोप पर आज आयोग अपना अंतिम फैसला सुनाएगा. जिसके बाद ये साफ हो जाएगा कि परीक्षा में गड़बड़ी हुई है या नहीं. आखिर आयोग ने इसे लेकर नोटिस जारी करते हुए क्या कहा है. किसे ये नोटिस दिया है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबित जेएसएससी के सचिव सुधीर कुमार गुप्ता ने एक पत्र जारी किया है. जिसमें उन्होंने शिकायतकर्ताओं को परीक्षा में हुई गड़बड़ी से जुड़ी शिकायतों के साक्ष्य और स्त्रोत शपथ पत्र देने का एक अंतिम मौका दिया है.

बता दें कि नोटिस में कहा गया है कि आज अगर निर्धारित समय पर शिकायतकर्ता साक्ष्य लेकर उपस्थित नहीं होते हैं तो ऐसे में समिति उपलब्ध साक्ष्यों के आधार पर ही फैसला लेगी. मतलब ये कहा जा सकता है कि इस नोटिस के बाद पेपर लीक से जुड़े साक्ष्यों की कमी अगर होती है, तो ऐसे में आयोग जेएसएससी सीजीएल परीक्षा का परिणाम जल्द ही जारी कर दें.

आपको बता दें कि जब जेएसएससी सीजीएल परीक्षा पेपर लीक का मामला काफी तूल पकड़ने लगा था उस दौरान राज्यपाल संतोष गंगवार ने खुद मामले पर संज्ञान लेत हुए जांच कराने का आदेश दिया था जिसके बाद ही आयोग ने जांच के लिए दो सदस्यीय कमेटी बनाई गई है जिसकी जांच फिलहाल चल रही है.

वहीं 4अक्टूबर को जेएसएससी सीजीएल परीक्षा में गड़बड़ी की शिकायत करने वाले 6 लोगों को आयोग ने अपना पक्ष रखने के लिए बुलाया था. इसमें एग्जाम फाइटर कोचिंग के कुणाल प्रताप सिंह, अभ्यर्थी आशीष कुमार, प्रकाश कुमार , रामचंद्र मंडल , विनय कुमार औऱ प्रेमलाल ठाकुर को सबूत के साथ बुलाया गया था.

गौतलब है कि 21 और 22 सितंबर परीक्षा हुई थी, परीक्षा के ठीक एक दिन बाद से पेपर लीक की खबरे आनी शुरू हो गई. इतना ही इसके विरोध में कई अलग अलग जगहों पर छात्रों द्वारा पड़े पैमाने पर प्रदर्शन भी किया गया. छात्रों ने परीक्षा को लेकर कई बड़े आरोप भी लगए है.

हालांकि अब तक इस मामले की जांच में कोई ठोस साक्ष्य सामने नहीं आ पाया है. लेकिन आयोग के द्वारा दिए गए अंतिम अवसर के बाद ही मामले की सच्चाई साफ हो सकती है. कि पेपर लीक हुआ भी है या नहीं.

वहीं अगर आयोग आज के फैसले के बाद जेएसएससी सीजीएल परीक्षा का परिणाम जारी कर देती है तो ऐसे में सफल उम्मीदवारों के लिए जेएसएससी द्वारा डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन का शेड्यूल जारी किया जाएगा, जिसके बाद चयनित उम्मीदवारों को अपने सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ निर्धारित तिथि और समय पर उपस्थित होना होगा.

डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन प्रक्रिया पूरी होने के बाद चयनित अभ्यर्थियों का कुछ दिनों में ज्वाइनिंग और पोस्टिंग की जानकारी दी जाएगी. हालांकि अब सभी की निगाहें इस बात पर टिकी हुई है कि पेपर लीक मामले में आज जांच सदस्यीय टीम क्या निर्णय लेता है.और परिक्षा परिणाम कब तक जारी होता है.

Tags:

Latest Updates