TFP/DESK : बिहार के पूर्वी चंपारण में के मोतिहारी में जेडीयू कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान जमकर बवाल हो गया. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि जेडीयू के कार्याकर्ता आपस में कैसे भिड़ते हुए नजर आ रहे हैं.
घटना को लेकर बताया जा रहा है कि जिलाध्यक्ष के समर्थक और उनके विरोधी गुट के समर्थक आपस में भिड़ गए और जमकर मारपीट हुई है. इस दौरान नीतीश सरकार में शामिल दो दो मंत्री मंच पर मौजूद थे। बताया जा रहा है कि मंच पर बैठने को लेकर जेडीयू जिलाध्यक्ष मंजू देवी के कार्यकर्ता और विरोधी गुट के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए.
दोनों गुटों के समर्थकों के बीच जमकर लात घूंसे चले. जेडीयू जिलाध्यक्ष के बेटे से मंच पर चढ़ने के दौरान विरोधी गुट भिड़ गए. इस दौरान बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी और सुमित सिंह मंच पर मौजूद थे. उनके सामने ही जेडीयू कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट होती रही. जेडीयू के नेता इसे सुलझाने की कोशिश करते रहे लेकिन मामले को शांत नहीं करा सके.