जमीन घोटाला मामला : ईडी दफ्तर नहीं जाएंगे हेमंत सोरेन ! सुप्रीम कोर्ट का कर सकते हैं रुख

,

|

Share:


झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को आज यानी 24 अगस्त को जमीन घोटाले मामले में ईडी के समक्ष पेश होना था. लेकिन अब तक सीएम ईडी कार्यालय नहीं पहुंचे हैं. इसके अलावा अंदर खाने से खबर आ रही है कि सीएम ईडी कार्यालय नहीं जाएंगे. इसके इतर वे सुप्रीम कोर्ट का रुख कर सकते हैं.

आपको बता दें कि जमीन घोटाले मामले में सीएम हेमंत सोरेन के नाम दूसरा समन था. इससे पहले बीते 8 अगस्त को ईडी ने हेमंत सोरेन को समन जारी कर 14 अगस्त को पेश होने का निर्देश दिया था. लेकिन हेमंत ईडी के समक्ष पेश नहीं हुए थे. जिसके बाद ईडी ने हेमंत सोरेन को दूसरा समन भेजा है. उन्हें 24 अगस्त को रांची के ईडी कार्यालाय में पेश होने का निर्देश दिया गया है.

पहले समन जारी होने के बाद ही उन्होंने ईडी को पत्र लिखकर समन वापस लेने को कहा था. अगर वे ऐसा नहीं करते हैं तो हेमंत कानूनी सहारा लेने की बात कर रहे थे. जिसके बाद बीते 22 अगस्त को वे राज्य के महाअधिवक्ता से इस मामले में राय ले रहे थे. इसके साथ ही दिल्ली में बैठी इनकी लीगल टीम से भी सलाह ले रहे थे. जिसके बाद अब ये बात सामने आ रही है कि इस मामले को वे सुप्रीम कोर्ट ले जा सकते हैं.

 

Tags:

Latest Updates