घाटशीला में PM मोदी ने JMM, कांग्रेस और RJD पर जमकर साधा निशाना

, ,

|

Share:


Ranchi : रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्वी सिंहभूम के घाटशिला में आयोजित सभा को संबाधित किया. यहां पीएम मोदी भाजपा प्रत्याशी विद्युत बरण महतो के लिए लोगो से वोट देने कि अपील की.

पीएम मोदी अपने समर्थन में कांग्रेस, झामुमो और राजद पर जमकर निशाना साधा. कहा कि कांग्रेस, झामुमो वालों ने भ्रष्टाचार से नोटों के अंबार खड़े किए हैं. कांग्रेस के शहजादे नक्सलियों और माओवादियों की भाषा बोल रहे हैं. ये पार्टियां नक्सलियों एवं माओवादियों की तरह उद्योगपतियों से उगाही करतीं हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि लोकसभा का चुनाव देश के भविष्य को सशक्त बनाने, वर्तमान पीढ़ी और आने वाली पीढ़ियों का भी उज्ज्वल भविष्य तय करने का चुनाव है. उन्होंने पूछा कि देश का भविष्य कैसे तय होगा? चुनाव में देश की अर्थव्यवस्था पर बात होनी चाहिए कि नहीं होनी चाहिए. चुनाव में उद्योगों, लघु उद्योगों की बात होनी चाहिए कि नहीं होनी चाहिए. राष्ट्रीय सुरक्षा, कृषि एवं वनोजपज की बात चुनाव में होनी चाहिए कि नहीं होनी चाहिए.

युवाओं के लिए अवसर, राष्ट्रीय राजमार्ग और अन्य इन्फ्रास्ट्रक्चर पर बात होनी चाहिए कि नहीं. उन्होंने कहा कि विरोधी दलों को इन सबसे कुछ मतलब नहीं है. इन्हें विकास का क, ख, ग, घ भी नहीं मालूम. इनका तरीका है झूठ बोलो. जोर से बोलो. बार-बार बोलो. इधर भी बोलो, उधर भी बोलो. खड़े-खड़े बोलो, नाच-नाचकर बोलो. झूठ ही बोलो.

पीएम मोदी ने इनके मुद्दे भी गिनाए. कहा कि वे लोग गरीब की संपत्ति का एक्स-रे करेंगे. एसटी, एससी का आरक्षण छीनेंगे. मोदी को रोज-रोज गालियां देंगे. इससे आगे ये सोच ही नहीं सकते क्या? पीएम मोदी ने कहा कि इंडी अलायंस वाले आपसे झूठ बोलते हैं. इनकी सच्चाई पूरा देश जान गया है. उन्होंने कहा कि पूरा हिंदुस्तान कह रहा है- फिर एक बार- मोदी सरकार. कहा कि झारखंड खनिज संपदा के मामले में इतना अमीर है कि आप कल्पना नहीं कर सकते. फिर भी यहां इतनी गरीबी क्यों है.

उन्होंने कहा कि आज झारखंड का नाम सुनते ही कौन सा दृश्य सामने आता है. एक ही दृश्य सामने आता है- नोटों के ढेर. झारखंड सुनते ही नोटों के पहाड़ देखने को मिलते हैं. पीएम मोदी ने कहा कि नोटों के ढेर पकड़े गए. अफसर जेल में हैं, मुखय्मंत्री जेल में हैं. सामान्य लोगों को गरीब रखकर कांग्रेस और झामुमो वालों ने अपने घरों में काली कमाई का अंबार लगा रखा है.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस, झामुमो और आरजेडी जैसी पार्टियों ने हमारे झारखंड को हर मौके पर लूटा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस भ्रष्टाचार की जननी है. कांग्रेस ने 2जी घोटाला किया. कोयला घोटाला किया. अनगिनत घोटालों में कांग्रेस ने रिकॉर्ड बनाए. उन्होंने आरजेडी का जिक्र करते हुए कहा कि नौकरी के बदले गरीब से जमीन लिखवा ली.

झामुमो ने वही आदतें, वही चरित्र कांग्रेस और आरजेडी से सीखी है. उन्होंने झारखंड में जमीन घोटाला किया. इनलोगों ने किसकी जमीनें हड़पीं. गरीब आदिवासी की जमीन हड़पी. सेना की जमीन तक हड़पने की कोशिश की. यह बताता है कि चोरी करने की इनकी कितनी भयंकर आदत होगी. मैं पूछता हूं कि इनके घरों से जो नोटों के पहाड़ बरामद हुए हैं, वो पैसे किसके हैं?

Tags:

Latest Updates