सीएम के विधानसभा क्षेत्र में पहाड़िया जनजाति के सात दिनों में सात बच्चों की अज्ञात बीमारी से मौत !

Share:

झारखण्ड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत गोड्डा जिले के सुन्दरपहाड़ी में बीते सात दिनों में सात पहाड़िया जनजाति के बच्चों की मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि, 14 नबंवर से लेकर 21 नवम्बर के बीच अज्ञात बीमारी के कारण इन बच्चों की मौत हुई हैं.

हैरानी की बात यह है कि राज्य के मुखिया के अधिकार क्षेत्र में एक हफ्ते के भीतर अज्ञात बीमारी से ग़रीब परिवार के 7 चिराग बुझ गए और स्वास्थ्य विभाग को इसकी खबर तक नहीं.

जानकारी के मुताबिक, विश्व आदिवासी एभोन एनजीओ के संजय किस्कु ने इसकी जानकारी जिला प्रशासन को दी. सूचना मिलने के बाद डीसी जिशान कमर ने मेडिकल टीम गठित कर चिकित्सकों को सिंदरी पंचायत के प्रभावित गांवों में भेजा गया.

बता दें कि, अधिकांश प्रभावित गांवों में आवागमन की सुविधा नहीं के बराबर है. सभी गांव पहाड़ों पर बसे हुए हैं और सड़क नहीं बनी है. जिसके कारण अधिकारी-कर्मचारी पहाड़ों पर बाइक के सहारे प्रभावित गांवों में पहुंचे और उपचार व जांच की प्रक्रिया शुरू हुई.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बड़ा सिंदरी पंचायत में स्वास्थ्य उपकेंद्र है वहां एएनएम अपनी सेवा देती है लेकिन डॉक्टर नहीं आते.

बता दें कि, मेडिकल टीम को प्रभावित गांवों में पीबी मलेरिया के संक्रमण होने की रिपोर्ट मिली है. अभी भी कई लोग मलेरिया से ग्रसित हैं. लेकिन आखिर इतनी मौत के बाद भी स्वास्थ्य विभाग बेखबर कैसे बना रहा?
मेडिकल टीम को पहले क्यों नहीं भेजा गया ? क्या इन्ही सरकारी लापरवाही के कारण पहाड़ियां जनजाति की संख्या लगातार घटती जा रही है?

Tags:

Latest Updates