Ranchi : झारखंड विधानसभा चुनाव कुछ ही दिनों में होने है, और चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी के द्वारा नाबालिग व स्कूल बच्चों से चुनावी प्रचार करवाने का मामला सामने आया है. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें लंबी कतार में कुछ स्कूली बच्चियां खड़ी है.
इनके हाथों में तख्तियां है. और तो और ये सभी नारा भी लगा रही है. ये वीडियो पाकुड़ का बताया जा रहा है. जो चुनाव अयोग के नियमों का खुलेआम उल्लंघन कर रहा है.
वीडियो में दिखाई दे रही सभी छात्रों के हाथों में तख्तियां है जिसमें पूर्व मंत्री आलमगीर आलम की पत्नी व पाकुड से कांग्रेस प्रत्याशी निशात आलाम की तस्वीर लगी हुई है.
इतना ही इन स्कूली बच्चियों से कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद के नारे भी लगवाए जा रहे है. इस वीडियो को देख ये कहना गलत नहीं होगा ये सीधी तौर कांग्रेस पार्टी चुनाव आयोग की धज्जियां उड़ा रहा है.
आपको बता दें कि भारत निर्वाचन आयोग कोई भी राजनीतिक दल या उम्मीदवार को अपने चुनाव प्रचार-प्रसार में किसी भी नाबालिग बच्चे का इस्तेमाल करने का आदेश नहीं देता है.