डुमरी विधानसभा उपचुनाव के लिए 5 सितंबर को वोटिंग होने हैं. वहीं, चुनावी नतीजे 8 सितंबर को घोषित किए जाएंगे. लेकिन उससे पहले ही I.N.D.I.A गठबंधन की ओर से जेएमएम प्रत्याशी बेबी देवी को सीपीआईएम (भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी))ने समर्थन दे दिया है. सीपीआईएम की राज्य सचिव मंडल ने डुमरी उप-चुनाव में जनता से अपील की है कि बेबी देवी के पक्ष में वोट करें और यशोदा देवी को चुनाव हराएं.
स्व. जगरनाथ महतो की पत्नी हैं बेबी देवी
बता दें कि बेबी देवी झारखंड के पूर्व शिक्षा मंत्री और डुमरी विधायक स्व. जगरनाथ महतो की पत्नी हैं. जगरनाथ महतो के निधन के बाद यह सीट खाली हुआ था, जिसके बाद झामुमो ने उनकी पत्नी को इस सीट से उम्मीदवार बनाया है. बता दें कि विधायक बनने से पहले ही हेमंत सोरेन सरकार में बेबी देवी को मंत्री बना दिया गया है.
17 को बेबी देवी ने दाखिल किया था नामांकन
डुमरी उपचुनाव के लिए स्व. जगरनाथ महतो की पत्नी बेबी देवी ने 17 अगस्त को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था. नामांकन दाखिल करने के समय के बेरमो विधायक अनूप सिंह, बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह, विधायक सरफराज अहमद, विधायक मथुरा महतो और विधायक सुदिव्य कुमार सोनू मौजूद थे. नामांकन के बाद बेबी देवी की ओर से एक सभा का आयोजन किया गया था, जिसमें झारखंड के मुख्यमंत्री समेत राज्य के कई मंत्री शामिल हुए थे.