झारखंड में कैसा रहा तीसरे चरण का मतदान, जानिए कहा पड़ा कितना वोट

, ,

|

Share:


Ranchi : झारखण्ड में तीसरे चरण में चार सीटों पर मतदान प्रक्रिया थम गयी है. शाम 5 बजे तक राज्य में कुल 61.41 प्रतिशत मतदान हुआ, जिसमें धनबाद में 58.90 प्रतिशत, गिरिडीह में 64.75 प्रतिशत, जमशेदपुर में 64.30 प्रतिशत और रांची में सबसे कम 58.73 प्रतिशत वोटिंग हुई.

अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी नेहा अरोड़ा ने जानकारी देते हुए कहा कि मतदान के दौरान अब तक 14 बैलेट यूनिट, 8 कंट्रोल यूनिट और 43 वीवीपैट बदले गए हैं.

उन्होंने बताया कि धनबाद में 6 बैलेट यूनिट, चार कंट्रोल यूनिट और 8 वीवीपैट तकनीकी खामियों की वजह से बदला गया है. वहीं, गिरिडीह में मतदान के दौरान सिर्फ 14 वीवीपैट बदले गए हैं.

जमशेदपुर में चार बैलेट यूनिट, 2 कंट्रोल यूनिट और 14 वीवीपैट. वहीं, रांची में चार बैलेट यूनिट, दो कंट्रोल यूनिट और सात वीवीपैट बदले गए हैं.

मतदान के दौरान कहीं से भी झड़प की खबर नहीं आयी. हाँ लेकिन कुछ जगहों पर वोट का बहिष्कार ज़रूर हुआ .

Tags:

Latest Updates