MS धोनी से ठकी करने वाले इस कंपनी के मलिक को हाईकोर्ट ने भेजा समन

,

Share:

Ranchi : कैप्टन कूल कहे जाने वाले महेंद्र सिंह धोनी (MS DHONI) के साथ 15 करोड़ रुपये की हुई धोखाधड़ी मामले में न्यायिक दंडाधिकारी राजकुमार पांडे की बैंच ने स्वतः संज्ञान लिया है. कोर्ट ने अरका स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड एंड मैनेजमेंट लिमिटेड के मिहिर दिवाकर और सौम्या विश्वास के खिलाफ समन जारी किया गया है. मामले की अगली सुनवाई 19 अप्रैल को होगी.

क्या है पूरा मामला

महेंद्र सिंह धोनी ने अरका स्पोर्ट्स एंड मैनेजमेंट लिमिटेड के संचालक मिहिर दिवाकर और सौम्या विश्वास पर 15 करोड़ की ठगी और धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है. इसे लेकर साल 2021 में सिविल कोर्ट में मुकदमा दर्ज किया गया था.

मिहिर दिवाकर ने अरका स्पोर्ट्स एंड मैनेजमेंट लिमिटेड क्रिकेट अकादमी खोलने के लिए साल 2017 में धोनी के साथ एक समझौता किया था. समझौते के बाद उसे फ्रेंचाइची दी गई थी. प्रॉफिट शेयर का 70-30 का अनुपात तय हुआ था, लेकिन समझौते के किसी भी शर्तों को मिहिर दिवाकर ने मनाने से इंकार कर दिया था.
हालांकि धोनी को इसकी जानकारी हुई तो किये गए सभी समझौते को आगस्त 2021 में वापस ले लिया.

बावजूद इसके मिहिर दिवाकर ने अकादमी खोला. जिसके बाद एसएस धोनी ने मिहिर दिवाकर और सौम्या विश्वास को कानूनी नोटिस भेजा. जिसमें अकादमी को बंद करने के लिए कहा गया था. हालांकि अकादमी को चालू रखा गया.

जिसके बाद ही महेंद्र सिंह धोनी ने अपने दोस्त मिहिर दिवाकर ओर सौम्य विश्वास के खिलाफ मानहानी का मुकदमा दर्ज कराया था.

Tags:

Latest Updates