डुमरी उपचुनाव: हेमंत सोरेन 26 अगस्त से 3 सितंबर तक करेंगे बेबी देवी के लिए प्रचार

|

Share:


डुमरी उपचुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आती जा रही है. इसके साथ ही सभी पार्टियां प्रचार प्रसार में लग गई हैं. I.N.D.I.A अलायंस के तरफ से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन डुमरी उपचुनाव में 26 अगस्त से 3 सितंबर तक झामुमो प्रत्याशी बेबी देवी के लिए प्रचार करेंगे.

स्व. जगरनाथ महतो के निधन के बाद डुमरी विधानसभा सीट पर उपचुनाव हो रहा है. ऐसे में झामुमो इस सीट को जीतने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है. यही कारण है कि झामुमो से डुमरी उपचुनाव में प्रत्याशी बेबी देवी को चुनाव से पहले ही मंत्री पद दे दिया गया है.

इससे पहले एनडीए के तरफ से आजसू प्रत्याशी यशोदा देवी के लिए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी प्रचार करने के लिए डुमरी पहुंचे थे. जहां उन्होंने दो सभाओं को संबोधित किया था.

स्व. जगरनाथ महतो का गढ़ रहा है डुमरी विधानसभा

आपको बता दें 2019 के विधानसभा चुनाव में डूमरी में जगरनाथ महतो को 71128 वोट मिले थे. वहीं, आजसू की यशोदा देवी को 36840 वोट मिले थे और भाजपा के प्रदीप कुमार साहू को 36018 वोट मिले थे. पिछले 4 बार से लगातार विधायक थे स्व. जगरनाथ महतो. ऐसे में बेबी देवी के लिए चुनावी रास्ता थोड़ा आसान होगा.

Tags:

Latest Updates