RANCHI : ईडी की कार्रवाई एक बार फिर से झारखंड में शुरू हो गई है.पूर्व सीएम हेमंत सोरेन के प्रेस सलाहकार रहे अभिषेक प्रसाद पिंटू ईडी ऑफिस पहुंचे गए है. पिंटू को ईडी ने 14 मार्च को समन कर आज पूछताछ के लिए बुलाया था. बता दें कि पिंटू अपने साथ एक थैला लेकर ईडी दफ्तर पहुंचे है.
माना जा रहा है कि पिंटू अपने साथ लाये थैले में कई अहम दस्तावेज को लेकर आए हो. पिंटू से पूछताछ शुरू हो गई है.गौरतलब है, कि जमीन घोटाला और अवैध खनन मामले में ईडी ने बीते 3 जनवरी 2024 की सुबह पिंटू समेत कई अन्य लोगों के ठिकाने पर छापेमारी की थी.
इसी मामले में पूछताछ के लिए ईडी ने साहिबगंज डीसी को 11 जनवरी, विनोद सिंह को 15 जनवरी और पूर्व सीएम के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू को 16 जनवरी को ईडी ऑफिस में हाजिर होने को कहा था. हालांकि पिंटू ने ईडी को लिखकर कहा है कि उनकी पत्नी बीमार है, इसलिए पूछताछ के लिए उन्हें 22 जनवरी के बाद का समय दिया जाये.