हेमंत सोरेन की याचिका में कल होगी सुनवाई

, ,

|

Share:


Ranchi : सुप्रीम कोर्ट सोमवार को हेमंत सोरेन की उस याचिका पर सुनवाई करेगा जिसमें कथित भूमि घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में उनकी गिरफ्तारी को चुनौती दी गई है. न्यायमूर्ति संजीव खन्ना और न्यायमूर्ति दीपांकर दत्ता की बेंच सोरेन की याचिका पर सुनवाई करेगी.

सोरेन ने इस याचिका में गिरफ्तारी के खिलाफ याचिका खारिज किए जाने के झारखंड हाईकोर्ट के तीन मई के आदेश को चुनौती दी है.

बता दें कि हेमंत सोरेन ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तारी के खिलाफ अपनी याचिका पर फैसला आने तक लोकसभा चुनाव में प्रचार करने के लिए अंतरिम जमानत भी मांगी थी. हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने 10 मई को सोरेन की उस याचिका का निस्तारण कर दिया था.

इसमें हेमंत सोरेन ने हाईकोर्ट को यह निर्देश देने की अपील की थी कि मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तारी के खिलाफ उनकी याचिका पर वह फैसला सुनाए.

झारखंड हाईकोर्ट ने मनी लॉन्ड्रिंग केस में तीन मई को सोरेन की याचिका खारिज कर दी थी। अदालत ने सोरेन को जमानत देने से इनकार कर दिया था. ईडी ने हेमंत सोरेन को 31 जनवरी को गिरफ्तार कर लिया था। इस समय वह न्यायिक हिरासत में रांची के बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार में बंद हैं.

Tags:

Latest Updates