Ranchi : पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है. सुप्रीम कोर्ट ने 13 मई को याचिका पर सुनवाई करते हुए ईडी को नोटिस जारी कर जवाब मांगा था.
बता दें कि हेमंत सोरेन ने अपनी गिरफ्तारी और रिमांड के खिलाफ हाईकोर्ट के फैसले को सुप्रिम कोर्ट में चुनौती दी थी. हाईकोर्ट ने 3 मई को मामले की सुनवाई करते हुए गिरफ्तारी और रिमांड के सही बताते हुए हेमंत सोरेन की याचिका खारिज कर दी थी.
जिसके बाद हेमंत सोरेन ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था. पिछली सुनवाई के दौरान हेमंत सोरेन की ओर से कोर्ट को बताया गया था कि “जिस जमीन में गड़बड़ी की बात कह ईडी ने उन्हें गिरफ्तार किया है उस जमीन से हेमंत सोरेन कोई लेना-देना नहीं है और अदालत ये बयान रिकॉर्ड कर सकती है.
गौरतलब है कि हेमंत सोरेन को ईडी ने 31 जनवरी को पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था. तब से हेमंत सोरेन होटवार जेल में बंद है.