Ranchi : झारखंड के कलाकारों के लिए हेमंत सोरेन ने बड़ा ऐलान कर दिया है. अब राज्य के कलाकारों के लिए हेमंत सरकार जल्द ही विशेष पॉलिसी लागू करेगी. दरअसल, बीते शनिवार को हेमंत सोरेन ने “झारखंड आदिवासी महोत्सव” के दौरान अपने संबोधन में यह ऐलान किया है.
बता दें कि इस पॉलिसि के तहत झारखंड के कलाकारों के समक्ष आर्थिक समस्या न हो तथा वे अपनी कला-संस्कृति को समृद्ध कर सकें, इसका प्रविधान विशेष पालिसी में किया जाएगा. क्योंकि खेल और कला, संस्कृति के क्षेत्र में झारखंड की पूरे विश्व में अलग पहचान है. मुख्यमंत्री विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर बिरसा मुंडा स्मृति उद्यान के ऐतिहासिक परिसर में आयोजित दो दिवसीय झारखंड आदिवासी महोत्सव, 2024 के समापन समारोह को संबोधित कर रहे थे.
इस मौके पर सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि राज्य के कलाकार झारखंड की कला-संस्कृति को संरक्षित करने का काम कर रहे है. यहां के कलाकारों को आने वाले दिनों में एक बेहतर नीति और कार्ययोजना बनाकर आगे बढ़ाने का काम उनकी सरकार करेगी ताकि झारखंड के कलाकार देश और दुनिया में अपने हुनर का प्रदर्शन कर राज्य का नाम रोशन कर सकें.