Ranchi : 45 विधायको के साथ हेमंत सोरेन ने विशेष सत्र में बहुमत हासिल कर लिया है. विश्वास प्रस्ताव में पक्ष में 45 वोट आये वहीं विपक्ष को शून्य वोट पड़े है.
बता दें कि झारखंड विधानसभा में आज विशेष सत्र बुलाया गया था. जहां हेमंत सोरेन ने विश्वात मत पेश किया.
सीएम हेमंत सोरेन जैसे ही विश्वासमत में चर्चा के लिए खड़े हुए, विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया. बीजेपी विधायकों ने नारेबाजी शुरू कर दी और हेमंत सोरेन हाय हाय के नारे भी लगाये.
हेमंत सोरेन ने आगे बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि सदन में हमने ये प्रस्ताव लाया कि सरकार विश्वास मत हासिल करें. और संवैधानिक प्रक्रिया के तहत ये चल रहा है.
हमारे विपक्ष के साथी को फिर से मुझे यहां देखकर कैसा महसूस हो रहा होगा, ये इनके आचरण से समझ आ रहा है. मुझे पता है इनकी पास कोई राजनीतिक सोच नहीं है.