डुमरी उपचुनाव के लिए बीते कल यानी 17 अगस्त को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने डुमरी में एक सभा को संबोधित किया. उस दौरान उन्होंने भाजपा सरकार को जमकर निशाने पर लिया. भाजपा पार्टी को हेमंत सोरेन ने तोड़ने वाली पार्टी बताई. वहीं, हेमंत सोरेन ने कहा था कि जो भी भाजपा के तोड़ने वाली नीति के खिलाफ आवाज उठाता है तो उसके पीछे ईडी और सीबीआई लगा दी जाती है. इसके अलावा सीएम ने झारखंड में अपने शाषण काल के दौरान हुए विकास कार्यों को भी गिनाया. उसी दौरान हेमंत सोरेन ने मॉब लिंचिंग का भी जिक्र किया. जिस पर अब भाजपा हेमंत पर हमलावर है.
2019 के बाद राज्य में एक भी मॉब लिंचिंग नहीं : हेमंत सोरेन
डुमरी में अपने संबोधन के दौरान राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मॉब लिंचिंग का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि भाजपा की पिछली सरकार के दौरान मॉब लिंचिंग की घटनाएं होती थी. लेकिन साल 2019 (आपको बता दें कि झारखंड में साल 2019 में ही हेमंत सोरेन की सरकार बनी है) के बाद से मॉब लिंचिंग की एक भी घटनाएं नहीं हुई हैं. जिसके बाद से ही बाबूलाल मरांडी और रघुवर दास सरकार को पूरी लिंचिंग की लिस्ट भेजी है.
रघुवर दास ने पूरी लिस्ट भेजी
बता दें कि हेमंत सोरेन से पहले झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास थे. रघुवर दास के दौरान ही मॉब लिंचिंग की काफी मामले सामने आए थे. हेमंत सोरेन भी बिना नाम लिए उन्हीं मामलों का जिक्र कर रहे थे. ऐसे में अब रघुवर दास ने साल 2019 के बाद की घटनाओं की पूरी लिस्ट ट्वीट की है. रघुवर दास ने लिखा “अनर्गल बयानबाजी करने और मुस्लिम समाज को भड़काने से पहले उन्हें पुलिस-प्रशासन से अपने शासनकाल के मॉब लिंचिंग के आंकड़े मांग लेना चाहिए था.”
आपके शासनकाल के मॉब लिंचिंग के कुछ आंकड़ें :
- 11 मई 2020 को बकरी चोरी के आरोप में सुभान अंसारी की पीट-पीट कर हत्या
- जनवरी 2022 को सिमडेगा में मॉब लींचिंग में संजू प्रधान
- जून 2020 गोड्डा में बकरी चोरी के आरोप में बबलू शाह को हत्या, उचित यादव को घायल किया.
- मार्च 2021 रांची में सचिन कुमार वर्मा को ट्रक चोरी के आरोप में पीट-पीट कर मार दिया गया.
- मार्च 2021 रांची के अनगड़ा में मुबारक खान की हत्या.
- मार्च 2021 गुमला में रामचंद्र उरांव को भीड़ ने पीटकर मार डाला
- फरवरी 2022 रुपेश पांडे की सरस्वती पूजा के विसर्जन के दौरान हत्या
- अक्टूबर 2022 को गुमला में एजाज खान की हत्या
- मई 2023 को लातेहार के चंदवा में सिबल गंझू और बोनी देवी की हत्या
- मई 2023 रांची के ओरमांझी में मिथुन सिंह खरवार की भीड़ द्वारा हत्या
- फरवरी 2023 में रांची में शिवांश की उन्मादी भीड़ द्वारा हत्या कर दी
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी कब क्या कहते हैं लगता उन्हें भी इसका ध्यान नहीं रहता। मॉब लिंचिंग पर दिया गया मुख्यमंत्री जी का यह गैर जिम्मेदाराना बयान उनकी जानकारी और समझ पर प्रश्नचिन्ह खड़ा करता है।
कभी झारखंड को लिंचिंग पैड कहकर पूरे देश में बदनाम करने वाले हेमंत जी के राज में… pic.twitter.com/xOMbxuYLEn
— Raghubar Das (@dasraghubar) August 18, 2023
बाबूलाल मरांडी ने भी ट्वीट कर लिखा
बता दें कि झारखंड भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी फिलहाल संकल्प यात्रा कर रहे हैं. वहीं, संकल्प यात्रा के दौरान बाबूलाल ने ट्वीट कर लिखा “जब आदिवासी कार्ड नहीं चल रहा तो मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मुस्लिम कार्ड खेलने में जुट गए. आपके सरकार के ही आंकड़े बताते हैं कि आपकी सरकार के दौरान मॉब लिंचिंग की 12 घटनाएं हुई हैं. 5 मुसलमान इसके शिकार हुए हैं. दलितों और आदिवासियों पर अत्याचार में तो आप टॉप पर हैं ही.
जब आदिवासी कार्ड नहीं चल रहा तो मुख्यमंत्री @HemantSorenJMM मुस्लिम कार्ड खेलने में जुट गए। आपके सरकार के ही आंकड़े बताते हैं कि आपकी सरकार के दौरान मॉब लिंचिंग की 12 घटनाएं हुईं हैं। 5 मुसलमान इसके शिकार हुए हैं। दलितों और आदिवासियों पर अत्याचार में तो आप टॉप पर हैं ही। pic.twitter.com/okOHpUxLj3
— Babulal Marandi (@yourBabulal) August 18, 2023