झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सोमवार को अपने चाचा के श्राद्धकर्म में शामिल होने के लिए पुलिस कस्टडी में रामगढ़ के नेमरा गांव पहुंचे हुए हैं.
इस दौरान, पूर्व मुख्यमंत्री एक नये रूप में नज़र आए. उनका नया लुक उनके पिता शिबू सोरेन के पिता शिबू सोरेन से काफी हद तक उनसे प्रेरित बताया जा रहा है. हेमंत सोरेन ने यहाँ पहुँचकर अपने माता-पिता का आशीर्वाद प्राप्त किया.
उन्हें देख उनकी मां रूपी सोरेन भावुक हो गईं। बता दें कि हाई कोर्ट ने उन्हें पुलिस कस्टडी में इस कार्यक्रम में शामिल होने की अनुमति प्रदान की है.
हेमंत सोरेन श्राद्ध कर्म में शामिल होने के बाद फिर से बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा होटवार जाएंगे. गौरतलब है कि हेमंत सोरेन की ओर से एक दिन की औपबंधिक जमानत मांगी गई थी, जिस पर हाई कोर्ट ने अनुमति नहीं दी थी.
अदालत ने उन्हें पुलिस हिरासत में शामिल होने की छूट दी और उन्हें इस समय मीडिया से दूर रहने का आदेश दिया।