झारखंड में बीते कुछ दिनों से मंत्री व जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी चर्चा का विषय बन गए हैं. इरफान अंसारी ने सीता सोरेन को लेकर विवादित टिप्पणी की जिसके बाद भाजपा इरफान अंसारी पर लगातार हमलावर है. नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने भी इरफान अंसारी के बयान पर उनके साथ –साथ सीएम हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन पर भी निशाना साधा है.
अमर बाउरी ने ट्वीट कर लिखा-
जितना शर्मनाक इरफान अंसारी का बयान है उससे भी शर्मनाक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन व कल्पना सोरेन की चुप्पी है …
महिलाओं का अपमान, कांग्रेस की पुरानी पहचान!
इरफ़ान अंसारी ने शिबू सोरेन की बहू, आंदोलनकारी नेता स्व. दुर्गा सोरेन जी की पत्नी श्रीमती सीता सोरेन जी के लिए जिस अमर्यादित शब्द का उपयोग किया, वो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।
हैरानी है कि अपनी भाभी के अपमान के बावजूद हेमंत जी – कल्पना जी का स्वाभिमान नहीं जागा। सत्ता के लिए सारे नैतिक मूल्यों की तिलांजलि दे चुके हेमंत सोरेन में यदि तनिक भी स्वाभिमान बचा है, तो वे तुरंत इरफ़ान अंसारी को मंत्रिमंडल से बाहर करें।