झारखंड में अगले तीन दिनों तक होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

|

Share:


झारखंड में मानसून ने अच्छी पकड़ बना ली है. आए दिन प्रदेश में अच्छी बारिश होती रहती है. मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार आने वाले तीन दिनों के अंदर भी कुछ जिलों में अच्छी बारिश होने की आशंका है. मौसम विज्ञान केंद्र ने इसे लेकर येलो अलर्ट भी जारी कर दिया है.

मौसम केंद्र का पूर्वानुमान के अनुसार 22 अगस्त को राज्य के उत्तर-पूर्वी और उत्तर पश्चिमी भागों में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है. वहीं 23 और 24 अगस्त को भी राज्य के उत्तर-पूर्वी हिस्से (गुमला, सिमडेगा, खूंटी, प सिंहभूम) में कहीं-कहीं भारी बारिश का अनुमान है. इस दौरान गर्जन और वज्रपात की भी संभावना है. विभाग ने इसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. 22 और 23 जून को राज्य के संताल परगना वाले हिस्से में अच्छी बारिश हो सकती है. कहीं-कहीं भारी बारिश का अनुमान है. इस दौरान गर्जन और वज्रपात की चेतावनी भी मौसम केंद्र ने जारी किया है.

झारखंड के कई जिलों में मानसून सक्रिय है. इसका असर दिख रहा है. कई जिलों में अच्छी बारिश हुई है. मौसम केंद्र की ओर से मिले ताजा अपडेट के मुताबिक यही स्थिति 26 अगस्त तक जारी रहेगी.

Tags:

Latest Updates