Hazaribagh में जीत की हैट्रिक लगाएगी BJP या Munna Singh करांएंगे Congress की वापसी ?

|

Share:


झारखंड में विधानसभा चुनाव की तैयारी जोरों पर है. सभी प्रत्याशी अपनी-अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं. प्रत्याशी अपना नामांकन दाखिल कर अपनी शक्ति प्रदर्शन कर रहे हैं. झारखंड में दो चरणों में चुनाव होने हैं पहले चरण के लिए मतदान 13 नवंबर को होंगे वही दूसरे चरण के लिए मतदान 20 नवंबर को होने हैं.

हजारीबाग विधानसभा सीट पर मतदान पहले चरण में 13 नवंबर को ही होंगे .इस सीट पर कुर्सी के लिए फाइट भाजपा और कांग्रेस के बीच होने वाला है. भाजपा ने हजारीबाग से प्रदीप प्रसाद को टिकट दिया है. भाजपा से दो बार के विधायक मनीष जायसवाल इस बार लोकसभा चुनाव में जीतकर संसद पहुंच चुके हैं इसलिए भाजपा ने नए चेहरे पर दांव खेला है. हालांकि प्रदीप प्रसाद पहले भी 2014 में चुनाव लड़ चुके हैं और प्रदीप प्रसाग तब निर्दलीय उम्मीदवार के रुप में चुनावी मैदान में थे. बतौर निर्दलीय भी प्रदीप प्रसाद ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था और वे दूसरे नंबर पर रहे थे. उस वक्त कांग्रेस प्रत्याशी जयशंकर पाठक चौथे नंबर पर रहे थे.
वहीं कांग्रेस ने हजारीबाग सीट से मुन्ना सिंह को चुनावी मैदान में उतारा है. मुन्ना सिंह 2019 के चुनाव में बाबूलाल मरांडी की पार्टी झारखंड विकास मोर्चा के टिकट से चुनाव लड़े थे हालांकि तब उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. मुन्ना सिंह 31,885 वोटों के साथ तीसरे नंबर पर रहे थे. अब मुन्ना सिंह का मुकाबला भाजपा के प्रदीप प्रसाद के साथ होने वाला है.

हजारीबाग में भाजपा बीते दो चुनाव से लगातार जीतते आ रही है.प्रदीप प्रसाद भाजपा की लैगेसी को आगे बढ़ाने के लिए पूरजोर मेहनत कर रहे हैं. लोकसभा चुनाव में उन्होंने भाजपा के लिए बढ़-चढ़कर काम किया. इतना ही नहीं, उन्होंने अपने कार्यालय में सदर विधानसभा का चुनाव कार्यालय भी बना लिया. हाल के दिनों में प्रदीप प्रसाद ने पौधरोपण कर पूरे हजारीबाग जिले में अपनी पहचान बनाई है. उन्होंने एक लाख से अधिक पौधे रोपे और वितरित किए. उन्होंने जिन लोगों को पौधे भेंट किए, उनसे यह संकल्प भी लिया कि वे इन पौधों की सुरक्षा करेंगे. इतना ही नहीं, दीपूगढ़ स्थित दिव्यांग स्कूल में भी उनका पौधारोपण देखने को मिला. उन्होंने पौधे लगाए और मूकबधिर स्कूल के बच्चों के साथ पिकनिक भी मनाई. इस तरह उनकी पहचान दूर-दूर तक पहुंच गई.
हजारीबाग में भाजपा का मजबूत जनाधार है. बीते दो चुनावों की बात करें तो 2014 के विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी मनीष जायसवाल को लगभग 90 हजार वोट प्राप्त हुए थे. वहीं 2019 के चुनाव में भाजपा ने मनीष जायसवाल को दुबारा टिकट दिया था. तब मनीष जायसवाल को 1, 06, 208 वोट मिले थे.दूसरे नंबर पर रहे कांग्रेस प्रत्याशी डॉ रामचंद्र प्रसाद को 54,396 वोट मिले थे. इन दो टर्म के जनाधार इस बार भी भाजपा के साथ रहे तो भाजपा हजारीबाग सीट से जीत की हैट्रिक लगाने में कामयाब हो सकती है.

हालांकि अब मुन्ना सिंह हजारीबाग की जनता को कितना आकर्षित कर सकते हैं. या प्रदीप प्रसाद एक बार फिर कमल खिला जाते हैं ये तो 23 नवंबर को ही पता चलेगा.

Tags:

Latest Updates