IND vs WI T-20 : टी-20 सीरीज का चौथा मुकाबला कल, हार्दिक पांड्या फिर करेंगे प्लेइंग-11 में बदलाव?

|

Share:


भारत फिलहाल वेस्टइंडीज दौरे पर है और टी-20 सीरीज खेल रही है. टी-20 सीरीज के तीन मुकाबलों में वेस्टइंडीज 2-1 से आगे है. वहीं, अगर भारतीय टीम इस सीरीज को जीतना चाहती है तो उसे बाकी बचे  दोनों मैच जीतने होंगे. वहीं, वेस्टइंडीज अगर एक भी मुकाबला जीत जाती है तो सीरीज वो अपने नाम कर लेगी. ऐसे में भारतीय टीम और कप्तान हार्दिक पांड्या के लिए एक चुनौती ये भी होगी कि प्लेइंग-11 में किसे लिया जाए और किसे नहीं? बता दें कि  सीरीज में अभी तक भारतीय टीम और हार्दिक पांड्या के लिए ओपनिंग जोड़ी चिंता का सबब बना हुआ है. ऐसे में कल के मुकाबले में भारतीय टीम किस ओपनिंग जोड़ी के साथ जाती है ये देखने वाली बात होगी.

ईशान, शुभमन और जायसवाल तीनों अभी तक फेल  

भारतीय टीम ने टी-20 सीरीज में अभी तक बतौर ओपनर तीन बल्लेबाजों को मैदान में भेजा है. सीरीज के शुरूआती दो मुकाबलों में मेनेजमेंट ने शुभमन गिल और ईशान किशन पर भरोसा जताया था. वहीं, तीसरे मुकाबले में टीम मेनेजमेंट ने ईशान किशन की जगह यशस्वी जायसवाल को मौका दिया था. लेकिन तीनों ही बल्लेबाजों ने अभी तक कोई खास कारनामा नहीं किया है. सीरीज में तीनों मुकाबला खेल चुके शुभमन गिल की बात करें तो पहले मुकाबले में गिल ने 3 रन बनाए थे. वहीं, सीरीज के दूसरे मुकाबले में गिल ने 7 रन बनाए थे. इसके अलावा तीसरे टी-20 मैच में गिल ने 6 रन बनाए थे. तीनों मुकाबले मिलाकर गिल ने कुल 16 रन बनाए हैं. वहीं, बात अगर ईशान किशन की करें तो किशन को अभी तक दो मुकाबलों में खेलने का मौका मिला है. पहले मुकाबले में किशन ने 6 रन बनाए थे. वहीं, दूसरे मुकाबले में किशन ने 27 रन बनाए हैं. दो मैचों को मिलाकर किशन ने कुल 33 रन बनाए हैं. वहीं, तीसरे मुकाबले में ईशान किशन की जगह खेलने का मौका यशस्वी  जायसवाल को दिया गया लेकिन उस मुकाबले में जायसवाल भी कुछ खास नहीं कर सके, वो महज 1 रन बनाकर आउट हो गए. ऐसे में टीम क्या फिर से जायसवाल के जगह किशन को मौका दे सकती है या जायसवाल के साथ ही टीम मैदान में उतरेगी.

सूर्याकुमार का फार्म में आना टीम के लिए अच्छा   

वहीं, लंबे समय से फार्म के लिए जूझ रहे सूर्याकुमार यादव पिछले मुकाबले में शानदार फार्म में नजर आए. सूर्या ने 44 बॉल में शानदार 83 रन बनाए. सूर्या का फार्म में आना भारतीय टीम के लिए बेहद ही शुभ संकेत माना जा रहा है. क्योंकि सूर्या ऐसे खिलाड़ी हैं जो अकेले के दम पर मैच को पलट सकते हैं.

ये हो सकती है चौथे टी-20 के लिए प्लेइंग-11

भारतीय टीम :  शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, मुकेश कुमार.

Tags:

Latest Updates