झारखंड : गोड्डा स्टेशन बनेगा राज्य का पहला ग्रीन स्टेशन, काम शुरू, जानिए क्या-क्या होगी सुविधाएं

|

Share:


अमृत भारत प्रोजेक्ट के तहत देश के कई रेलवे स्टेशन को ग्रीन स्टेशन बनाया जा रहा है. ऐसे में इस प्रोजेक्ट के तहत झारखंड के गोड्डा रेलवे स्टेशन को ग्रीन स्टेशन के रूप में विकसित करने का काम शुरू कर दिया गया है. बता दें कि यह राज्य का पहला ग्रीन स्टेशन होगा. गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने रेलवे मंत्रालय को इसके लिए प्रस्ताव भेजा था. जिसे इसी साल बजट में शामिल करते हुए 50 करोड़ रुपए की स्वीकृति मिली थी. स्टेशन को ग्रीन स्टेशन बनाने के लिए काम भी शुरू कर दिए गए हैं. बता दें कि प्रोजेक्ट के अनुसार स्टेशन में काफी मात्रा में पेड़, घास और फूल होंगे.

स्टेशन में मिलेगी ये सुविधा

ग्रीन स्टेशन बन जाने के बाद गोड्डा रेलवे स्टेशन में कई आधुनिक सुविधाएं मिलेगी. स्टेशन के लिए नई बिल्डिंग बनाई जा रही है. गाड़ी पार्किंग के लिए स्मार्ट पार्किंग एरिया की सुविधा दी जाएगी. स्टेशन में लिफ्ट से लेकर एस्केलेटर की सुविधा होगी. जगह-जगह पर चार्जिंग प्वाइंट दिया हुआ होगा. वीआईपी वेटिंग रुम, प्रीमियम वेटिंग रुम की सुविधा होगी. WIFI की सुविधा होगी. इसके अलावा आधुनिक टायलेट घऱ की व्यवस्था भी रहेगी.

वासिंग पिट की होगी सुविधा

ग्रीन स्टेशन बनने के बाद वासिंग पिट की भी सुविधा शुरू कर दी जाएगी. वासिंग पिट के शुरू होने से लंबी दूरी वाली ट्रेनों की संख्या बढ़ सकती है. वासिंग पिट बन जाने से लंबी दूरी वाली ट्रेनों में साफ-सफाई अच्छे से हो सकती है. ऐसे में आने वाले दिनों में कई ट्रेनों को गोड्डा में भी रोका जा सकता है.

Tags:

Latest Updates