झारखंड भाजपा के गोड्डा लोकसभा सीट से सांसद निशिकांत दुबे की एक ट्वीट ने हलचल फिर बढ़ा दी है. आपको बता दें कि गोड्डा सांसद हमेशा अपने ट्वीट और बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं. इस बार भी बिल्कुल वैसा ही हुआ है. निशिकांत दुबे ने ज्यादा कुछ नहीं लिखा है लेकिन फिर भी इस पर बवाल मचा हुआ है.
ट्वीट में लिखा “अब झारखंड में 4 को विचार”
निशिकांत दुबे ने अपने ट्वीट में लिखा “अब झारखंड में 4 को विचार” इस ट्वीट का सीधा मतलब सीएम हेमंत सोरेन को ईडी के पांचवें समन से जोड़ कर देखा जा रहा है. दरअसल, ईडी ने बीते कल यानी 26 सितंबर को हेमंत सोरेन को पांचवां समन भेज दिया है और 4 अक्टूबर को ईडी दफ्तर बुलाया है. हालांकि, चार समन को नजरअंदाज करने के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन क्या पांचवें समन में ईडी दफ्तर जाएंगे या नहीं? इसके लिए चार अक्टूबर तक का इंतजार करना होगा.
अब झारखंड में 4 को विचार
— Dr Nishikant Dubey (@nishikant_dubey) September 26, 2023
इससे पहले भी सांसद ने किया था ट्वीट
बता दें कि इस ट्वीट के बारे में पत्रकारों ने जब उनसे पूछा तो उन्होंने इस पर ज्यादा विस्तार से कुछ नहीं बताया. इस ट्वीट से पहले भी निशिकांत दुबे ने एक ट्वीट किया था. जिसपर भी काफी बवाल हुआ था. विपक्षी पार्टियों ने ट्वीट को विस्तार से समझाने की बात कही थी. चलिए पहले देखते है सांसद ने क्या किया था ट्वीट “इस कलियुग में झारखंड के शिशुपाल वध का समय आ गया है”. सांसद ने यह ट्वीट 23 सितंबर को किया था.
ईडी ने सीएम हेमंत सोरेन को कब–कब भेजा समन
- पहली बार 14 अगस्त को उन्हें ईडी के रांची स्थित क्षेत्रीय कार्यालय पहुंचना था.
- दूसरा समन सीएम हेमंत सोरेन को 19 अगस्त को जारी किया गया और उन्हें 24 अगस्त को ईडी दफ्तर बुलाया गया. हालांकि, वो 24 अगस्त को भी ईडी दफ्तर नहीं पहुंचे. वहीं, सीएम हेमंत ने दूसरे समन के बाद सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी.
- दूसरे समन के बाद भी जब हेमंत सोरेन ईडी दफ्तर नहीं पहुंचे तब उन्हें ईडी की ओर से 1 सितंबर को तीसरा समन भेजा गया और 9 सितंबर को ईडी कार्यालय बुलाया गया. लेकिन इस दिन भी सीएम हेमंत सोरेन ईडी दफ्तर नहीं पहुंचे.
- 17 सितंबर को समन भेजा गया और 23 सितंबर को हाजिर होने के लिए कहा गया है.
- 26 सितंबर को समन भेजा गया और 4 अक्टूबर को हाजिर को कहा गया है.