झारखंड की गंगा कुमारी एशियन किक-बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी.
झारखंड एमेच्योर स्पोर्ट्स किक-बॉक्सिंग संघ की महिला खिलाड़ी गंगा कुमारी 6 से 14 अक्टूबर तक कंबोडिया में आयोजित एशियन किक-बॉक्सिंग चैंपियनशिप में हिस्सा लेंगी.
झारखंड की पहली खिलाड़ी बनीं गंगा
गौरतलब है कि गंगा कुमारी झारखंड की पहली महिला किक-बॉक्सिंग खिलाड़ी हैं जो 50 किग्रा. भारवर्ग में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी.
झारखंड किक-बॉक्सिंग संघ के अध्यक्ष बीसी ठाकुर, सचिव ओवैश अराफात, कोषाध्यक्ष प्रवीण कुमार सहित संघ के तमाम सदस्यों ने गंगा कुमारी को चैंपियनशिप में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए शुभकामनाएं दी.