भाजपा से इस्तीफा दे सकते हैं गणेश महली, झामुमो में होंगे शामिल ?

, ,

|

Share:


Ranchi : भाजपा को चुनाव से पहले एक ओर झड़का लग सकता है. मीडिया रिपोट्स के मुताबिक भाजपा नेता गणेश महली पार्टी से आज इस्तीफा दे सकते हैं. खबर ये भी है कि बीती रात को गणेश महली मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की है.

सरायकेला विधानसभा सीट से 2 बार प्रत्याशी रह चुके है. लेकिन इस बार भाजपा से टिकट नहीं मिलने से वे नाराज है. जिसके कारण ही गणेश महली झामुमो को ज्वाइन करने वाले है.
गणेश महली का कहना कि चंपाई सोरेन जब पार्टी में आए तो हमलोगों ने उनका स्वागत किया और बिना किसी विरोध के सरायकेला सीट छोड़ दी.

इसके बाद खरसावां में चुनाव की तैयारी शुरू कर दी . आगे कहा कि खरसावां से उनका टिकट तय था लेकिन दिल्ली जाकर चंपाई सोरेन ने अड़चन डालने का काम किया है.

वे हमलोग को राजनीति से आउट करना चाहते हैं. इसका परिणाम आने वाले समय में दिखेगा.

आपको बता दें कि गणेश महली अगर झामुमो में शामिल होते है तो संभवाना है कि झामुमो उन्हें सरायकेला से उम्मीदवार घोषित करें.

Tags:

Latest Updates