Balasore Train Accident : घटनास्थल से PM Modi ने इन दो लोगों को लगाया फोन, जानते हैं आप? 

|

Share:


ओडिशा के बालासोर में 2 जून को बेहद दर्दनाक रेल हादसा हुआ. जिसका जायजा लेने 3 जून यानी आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी घटनास्थल पर पहुंचे. घटनास्थल का जायजा लेने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कटक के अस्पतालों में घायलों और उनके परिजनों से मुलाकात की. वहीं, घटनास्थल पर प्रधानमंत्री मोदी को किसी से फोन बात करते देखा गया था.

मोबाइल फोन पर इनसे की बात?

वहीं, कड़ी धूप के बीच जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी घटनास्थल का जायजा लेने पहुंचे तब उनके साथ रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी थे. पीएम ने एक-एक कर सभी चीजों का जायजा लिया. NDRF से लेकर महिला पुलिस जवानों से बातचीत की. उस दौरान पीएम मोदी घटनास्थल से मोबाइल फोन पर भी बात करते हुए नजर आए, जिसके बाद लोगों के मन में ये सवाल उठा कि पीएम ने घटनास्थल से किसे फोन मिलाया. दरअसल, पीएम ने फोन पर कैबिनेट सचिव और स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया से सीधे बात की. उन्होंने अधिकारियों से लोगों के अच्छे इलाज की व्यवस्था करने का निर्देश दिया. पीएम मोदी ने अधिकारियों को घायलों और उनके परिवारों को सभी आवश्यक सहायता प्रदान करने का आदेश दिया.

अस्पताल में घायलों और परिजनों से मिले मोदी

घटनास्थल का जायजा लेने के बाद पीएम मोदी कटक के अस्पताल पहुंचे जहां उन्होंने घायलों और उनके परिजनों से मुलाकात की. वहीं, पीएम ने डॉक्टरों से बात की और हर संभव प्रयास करने की बात कही.

दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा : मोदी

घटनास्थल और अस्पतालों का जायजा लेने के बात पीएम मोदी ने मीडिया से बात की. जिसमें उन्होंने कहा कि “अनेक राज्यों के नागरिक इस यात्रा में कुछ ना कुछ गंवाया है. कई लोगों ने अपना जीवन खोया है. ये बहुत बड़ा दर्दनाक और वेदना से परे मन को विचलित करने वाला है, जिन परिवारजनों को चोटों लगी है, उनके उत्तम स्वास्थ्य में सरकार कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगी. जो परिजन हमने खोए हैं वो तो वापस नहीं आ पाएंगे. लेकिन सरकार उनके दुख में उनके साथ है. सरकार के लिए ये घटना अत्यंत गंभीर है. हर प्रकार के जांच के निर्देश दिए गए हैं. जो भी दोषी पाया जाएगा उसे बख्शा नहीं जाएगा. मैं ओडिशा सरकार का भी, यहां के अधिकारियों का, उनके पास जो भी संशाधन उससे उन्होंने पूरा सहयोग किया. वहीं, ओडिशा के आम नागरिक का भी पीएम मोदी ने धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि यहां के लोग बढ़-चढ़कर ब्लड डोनेट कर रहे हैं. वहीं, पीएम ने घटनास्थल के पास के युवकों का धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि युवक रात भर रेस्क्यू ऑपरेशन में लगे अधिकारियों की मदद की है. स्थानीय लोगों के सहयोग के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन को जल्द से जल्द पूरा किया गया. वहीं, रेलवे ने भी रेल ट्रेक को फिर से चालू करने के ओर काम शुरू कर दिया है ताकि जल्द से जल्द फिर से परिचालन शुरू किया जा सके.”

Tags:

Latest Updates