आज के दिन 5 साल पहले देश ने अपना सबसे प्रिय प्रधानमंत्री खोया था. आज देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि है. अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म 25 दिसंबर 1924 को मध्य प्रदेश के ग्वालियर में हुआ था और 16 अगस्त साल 2018 को उन्हेंने अपने जीवन की अंतिम सांस ली थी. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को प्रधानमंत्री मोदी,राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ,राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन सहित देशभर के कई नेताओं ने श्रद्धांजलि दी है.
झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर लिखा -देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व अटल बिहारी वाजपेयी जी की पुण्यतिथि पर शत-शत नमन.
देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व अटल बिहारी वाजपेयी जी की पुण्यतिथि पर शत-शत नमन। pic.twitter.com/2jWuVJo2pQ
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) August 16, 2023
वहीं राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने भी पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए ट्वीट किया कि पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की पुण्यतिथि पर कोटि-कोटि नमन। विश्वपटल पर एक आदर्श की प्रतिमूर्ति माने जाने वाले इस महान व्यक्तित्व ने अपना सम्पूर्ण जीवन राष्ट्र सेवा व मानव-कल्याण में समर्पित कर दिया। उनके आदर्श व विचार सदैव सबके लिए प्रेरणादायी है.
My heartfelt tributes to former Prime Minister of India and Bharat Ratna Shri. Atal Bihari Vajpayee Ji on his Punya Tithi. pic.twitter.com/EQyy5vkdHt
— CP Radhakrishnan (@CPRGuv) August 16, 2023
वहीं झारखंड भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने बाजपेयी जी की पुण्यतिथि पर उन्हें सादर नमन किया. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, हम पड़ाव को समझे मंज़िल लक्ष्य हुआ आँखों से ओझल वर्त्तमान के मोहजाल में आने वाला कल न भुलाएँ। आओ फिर से दिया जलाएँ। भारतीय जनता पार्टी के पितृ पुरुष, मां भारती के सच्चे सपूत व हमारे पथ प्रदर्शक पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न श्रद्धेय अटल बिहारी बाजपेयी जी की पुण्यतिथि पर उन्हें सादर नमन.
हम पड़ाव को समझे मंज़िल
लक्ष्य हुआ आँखों से ओझल
वर्त्तमान के मोहजाल में
आने वाला कल न भुलाएँ।
आओ फिर से दिया जलाएँ।भारतीय जनता पार्टी के पितृ पुरुष, मां भारती के सच्चे सपूत व हमारे पथ प्रदर्शक पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न श्रद्धेय अटल बिहारी बाजपेयी जी की पुण्यतिथि पर उन्हें… pic.twitter.com/IexcGq12Q0
— Babulal Marandi (@yourBabulal) August 16, 2023
आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने भी पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए लिखा पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व.अटल बिहारी वाजपेयी जी की पुण्यतिथि पर भावभीनी श्रद्धांजलि. वह देशवासियों के हृदयों में अटल सत्य बनकर जीवंत रहेंगे.
पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न स्व.अटल बिहारी वाजपेयी जी की पुण्यतिथि पर भावभीनी श्रद्धांजलि। वह देशवासियों के हृदयों में अटल सत्य बनकर जीवंत रहेंगे।#AtalBihariVajpayee pic.twitter.com/cuCQ0cH9cA
— Sudesh Mahto (@SudeshMahtoAJSU) August 16, 2023