पूर्व मंत्री व भाजपा के सबसे वरिष्ठ नेता रामचंद्र चंद्रवंशी ने चुनावी राजनीति से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है. बीते मंगलवार को अपने आवास पर प्रेसवार्ता कर उन्होंने यह घोषणा की है.
रामचंद्र चंद्रवंशी ने कहा कि अपनी उम्र को देखते हुए वह अब आगे किसी तरह का चुनाव नहीं लड़ेगे. उन्होंने कहा कि वे पार्टी से बाहर नहीं है. पार्टी का निर्देश उनके सर आंखों पर रहेगा.
पार्टी की ओर से उनको जो भी दायित्व दिये जाएंगे उसे करने के लिए हमेशा से वे तत्पर रहेंगे.
आगे रामचंद्र चंद्रवंशी ने कहा कि जो मान सम्मान दिया उसका वे जीवनभर ऋणी रहेंगे और पार्टी की सेवा मरते दम तक करते रहेंगे. लेकिन अपने उम्र को देखते हुए व चुनाव नहीं लड़ना चाहेंगे.
आगे कहा हम हार से विचलित नहीं हुए है. विश्रामपुर की जनता ने उन्हें चार बार जीताकर विधायक बनाया जिसमें उन्हें बिहार और झारखंड को मिलाकर दो बार मंत्री बनने का मौका मिला उसके लिए वे अपने क्षेत्र की जनता के सदा ऋणी है.