रांची:
Jharkhand Weather Update: झारखंड के पूर्वी सिंहभूम सहित 4 जिलों में 20 दिसंबर को हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश का पूर्वानुमान व्यक्त किया गया है. मौसम विज्ञान विभाग का कहना है कि 20 दिसंबर को इन 4 जिलों में आंशिक बादल छायेंगे.
बता दें कि झारखंड में पहले से ही बर्फीली हवाओं ने लोगों को हलकान किया हुआ है.
शीतलहरी की वजह से हाड़ कंपाने वाली ठंड पड़ रही है. राजधानी रांची के पास मैकलुस्कीगंज में पानी जम जाता है. कांके का न्यूनतम पारा 2 डिग्री सेल्सियस तक गिरा है.
हालांकि, मौसम विभाग ने राहत की खबर देते हुये बताया है कि अगले कुछ दिनों में न्यूनतम तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस तक की वृद्धि होगी. फिर न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा.
कोहरा और धुंध के साथ होगी लोगों की सुबह
झारखंड में बुधवार को सुबह हल्का कोहरा रहेगा. धुंध की वजह से बिजिबिलिटी कब होगी.
19 दिसंबर को भी सुबह हल्के से मध्यम दर्जे का कोहरा होगा. इसके बाद आसमान साफ होगा और धूप खिलेगी. 20 दिसंबर को पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सिमडेगा और सरायकेला-खरसावां में सुबह आंशिक बादल छाएंगे. कुछ स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होगी.
21 से 23 दिसंबर तक मौसम साफ हो जायेगा.
झारखंड में पड़ रही है हाड़ कंपाने वाली ठंड
झारखंड में इस समय हाड़ कंपाने वाली ठंड पड़ रही है. मौसम विभाग का कहना है कि पिछले साल के मुकाबले इस साल ज्यादा ठंड पड़ेगी. न्यूनतम पारा गिरने के मामले में पिछले कई सालों के रिकॉर्ड टूटे हैं.
बता दें कि मानसून के समय ही मौसम विभाग ने यह अनुमान व्यक्त किया था कि इस साल औसत से ज्यादा ठंड पड़ेगी.
इस बीच झारखंड के सभी जिलों में उपायुक्तों की ओर से अलाव की व्यवस्था की गयी है.