झारखंड सरकार राज्य के आदिम जनजातियों के लिए अच्छी शुरुआत कर रही है. रिपोर्ट्स की मानें तो अब झारखंड सरकार आदिम जनजाति के परिवार तक अनाज पहुंचाने वाली है. सरकार आदिम जनजाति डाकिया खाद्यान्न योजना (पीटीजी) से जिले के सभी आदिम जनजाति परिवार को जोड़ने की योजना तैयार की गई है.
बता दें सरकार ने आदिम जनजातियों के संरक्षण के लिए आदिम जनजाति डाकिया खाद्यान्न योजना को लागू किया गया है. इस योजना के तहत सरकार की ओर से प्रत्येक आदिम जनजाति के परिवार को महिने में 35 किलो चावल दिया जाता है. खाद्य एवं आपूर्ति विभाग से जुड़े अधिकारी अनाज आदिम जनजाति के घरो तक पहुंचाते हैं. आदिम जनजाति के लोगों को इस सुविधा का लाभ लेने के लिए जन वितरण प्रणाली की दुकानों तक आने-जाने की जरूरत नहीं होती है.
धनबाद जिले के तोपचांची प्रखंड के चलकरी गांव में इस आदिम जनजाति के 50 परिवारों को केंद्र सरकार की अति महत्वकांक्षी आदिम जनजाति डाकिया योजना का लाभ देना है. फिलहाल जिले में आदिम जनजाति के 50 परिवारों को इस योजना का लाभ दिया जा रहा है. सरकार इस फिलहाल इस योजना से और लोगों को जोड़ना चाहती है जिसके लिए सर्वे का कार्य जारी है.