शादी में आतिशबाजी से लगी आग, 6 की मौ’त

|

Share:


TFP/DESK : बिहार के दरभंगा में बड़ा हादसा हो गया है. एक शादी समारोह के दौरान आतिशबाजी के कारण लगी आग ने 6 लोगों की जान ले ली है. इस दर्दनाक घटना से शादी का जश्न मातम में बदल गया.

मिली जानकारी के मुताबिक, बिहार के दरभंगा में एक शादी समारोह में आतिशबाजी के कारण आग लग गई. कुछ ही देर में आग की लपटें सिलेंडर और डीजल स्टॉक तक पहुंच गईं, जिससे जोरदार विस्फोट हो गया. इस घटना में एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई है.

जानकारी मिलते ही प्रशासन मौके पर पहुंचा और आग पर काबू पाने में जुट गया. शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है. बताया जा रहा है कि यह हादसा गुरुवार की रात बहेड़ा थाने के आंतोर गांव में छगन पासवान की बेटी की शादी के दौरान हुआ. घटना के बाद गांव में मातम छा गया है.

Tags:

Latest Updates