झारखंड में साइबर अपराधियों की हिम्मत इतनी बढ़ गई है कि इनलोगों ने अब रांची के डीसी राहुल कुमार सिन्हा के नाम का फेक फेसबुक अकाउंट बना दिया है. साइबर अपराधी आए दिन नए-नए तरकीब से लोगों से ठगी करते हैं. पहले ये किसी नामी-गिरामी आदमी के नाम से फेक अकाउंट बनाते हैं. ये फेक अकाउंट फेसबुक, इंस्टाग्राम और अन्य सोशल साइट पर हो सकता है. जिसके बाद ये अपराधी उस फेक अकाउंट से लोगों से पैसे मांगते हैं.
अब जिनसे पैसा मांगा गया है, उन्हें लगता है कि पैसे वो व्यक्ति मांग रहा है जिसके नाम से आईडी है. कई बार ऐसा होता है कि लोग पैसे भेज भी देते हैं. इसी तरीके का इस्तेमाल कर के उन लोगों ने राहुल कुमार सिन्हा का फेक अकाउंट बनाया. राहुल कुमार सिन्हा वर्तमान में रांची के डीसी हैं.
हालांकि, इसकी जानकारी राहुल कुमार सिन्हा को मिल गई. जिसके बाद उन्होंने लोगों से अपील की है कि ऐसे किसी भी झांसे में ना आए, और अगर कोई उनके नाम पर पैसे मांग रहा है तो तुरंत डीसी कार्यालय में जानकारी दें.
उन्होंने बताया है कि फेक अकाउंट और ओरिजिनल अकाउंट में कई तरह के फर्क होते हैं इन अंतरों को भी आप पहचाने और अपराधियों के झांसे में न आएं. साइबर की टीम से जानकारी लेने और बात करने के बाद यह सूचना प्राप्त हुई है कि फेसबुक पर फेक आईडी बनाने के अलावा ये लोग मोबाइल नंबर 7008471039 से लोगों को मैसेज भी कर रहे हैं.
इससे पहले भी कई अधिकारियों के नाम अपराधियों ने फेक अकाउंट बना चुके हैं . इनमें-
- झारखंड के पूर्व डीजीपी नीरज सिन्हा
- गुमला एसपी
- सांसद संजय सेठ
- रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन
इन सभी लोगों के नाम से फेक फेसबुक अकाउंट बना कर लोगों से पैसे मांगे जा रहे थे.