झारखंड भाजपा प्रदेश कार्यालय में काम करने वाले कर्मचारियों को मिला ड्रेस, पहन कर आना होगा अनिवार्य

|

Share:


झारखंड प्रदेश भाजपा का कार्यलय हरमू रोड़ में स्थित है और इस कार्यालय में कई कर्मचारी काम करते हैं. लेकिन कार्यालय में काम करने वाले कर्मचारियों के लिए अभी तक कोई ड्रेस कोड नहीं था. जिसके वजह से कर्मचारी कभी जींस-टीशर्ट तो कभी शर्ट-पेंट तो कभी कुर्ता-पजामा पहनकर कार्यालय पहुंचते थे. वहीं, महिला कर्मचारियों की बात करें तो वो कभी साड़ी तो कभी सूट और अन्य तरह के कपड़े पहनकर दफ्तर पहुंचती थी. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा, झारखंड भाजपा कार्यालय के कर्मचारी जल्द ही ड्रेस में दिखाई देंगे. महिला और पुरुष दोनों कर्मचारियों के लिए ड्रेस कोड तैयार कर लिया गया है.

कर्मचारियों के लिए ऐसा होगा ड्रेस

झारखंड भाजपा के कार्यालय में काम कर रहे कर्मचारियों को पार्टी की ओर से नीले रंग की सफारी सूट दी जाएगी. कर्मचारियों को दो जोड़ी सफारी सूट दी जाएगी. एक हॉफ और दूसरा पूरे बांह का होगा. शर्ट की पॉकेट के ऊपर अंग्रेजी में बीजेपी लिखा होगा. वहीं, महिला कर्मचारियों को दो जोड़ी साड़ी दी जाएगी. इसके अलावा सभी कर्मचारियों को अपना पहचान पत्र हमेशा गले से लटकाकर रखना होगा. पार्टी की ओर से जारी पहचान पत्र पर कर्मचारियों के नाम के साथ-साथ मोबाइल नंबर भी अंकित होगा.

कर्मचारी नमस्ते के साथ करेंगे संबोधित

प्रदेश पार्टी दफ्तर के सभी 25 कर्मचारियों के लिए वर्दी बन चुकी है. इसे कर्मचारियों के  बीच बांट भी दिया गया है. हालांकि, कर्मचारी, ड्रेस पहनकर कब से दफ्तर आएंगे इसकी जानकारी नहीं दी गई है. संभवत: इसे 17 सितंबर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन से शुरू किया जाए. इसके अलावा प्रदेश कार्यालय में घुसते ही रिसेप्शन पर बैठा कर्मचारी नमस्ते कह कर संबोधित करेगा.

भाजपा दफ्तर में ड्रेस लागू करने वाला झारखंड पहला राज्य

झारखंड भाजपा के नेताओं ने दावा किया है कि झारखंड पूरे देश का पहला राज्य है, जहां प्रदेश कार्यालय में कर्मचारियों के लिए ड्रेस कोड लागू किया जा रहा है. वहीं, ड्रेस के रंग पर बात करते हुए भाजपा नेताओं ने कहा कि रंग की कोई बाध्यता नहीं थी. प्रदेश भाजपा के नेताओं ने मिलकर रंग का चुनाव किया है.

कर्मचारियों ने की जूते की मांग      

प्रदेश भाजपा दफ्तर में काम कर रहे कर्मचारियों ने कहा कि सफारी के साथ-साथ पार्टी को जूते भी देने चाहिए. वहीं, कई कर्मचारियों ने ड्रेस के रंग पर भी नाराजगी जताई है. उनका कहना है कि रंग आकर्षक नहीं है.

Tags:

Latest Updates