झारखंड के 39.44 लाख लोगों को बिजली बिल नहीं देना होगा. हेमंत सरकार ने उनका बिल माफ कर दिया है. गुरुवार को कैबिनेट की मीटिंग में यह फैसला लिया गया. राज्य सरकार ने कुल 39,44,389 लोगों का बिजली बिल माफ कर दिया.
बताया जा रहा है कि इस निर्णय से राज्य के खजाने पर 3,584 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ आयेगा.
कैबिनेट सचिव वंदना डाडेल ने यह जानकारी दी है. गौरतलब है कि पिछले दिनों मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने यह ऐलान किया था कि जो लोग टैक्स के दायरे में नहीं आते उनका बिजली बिल माफ किया जायेगा. साथ ही उन्होंने यह भी ऐलान किया था कि जल्द ही मध्यमवर्गीय परिवारों का बिजली बिल भी माफ किया जायेगा.
अग्निवीरों के आश्रितों को नौकरी
गौरतलब है कि हेमंत सोरेन सरकार ने अग्निवीरों के आश्रितों को सरकारी नौकरी देने का भी ऐलान किया है. शहीद अग्निवारों के आश्रितों को आर्थिक सहायता भी दी जायेगी. आज कैबिनेट में 44 प्रस्तावों को मंजूरी मिली. राज्य सरकार अग्निवीर की पत्नी, बेटे और दत्तक पुत्र को उसका आश्रित मानेगी.
सीएम पहले ही कर चुके थे ऐलान
कैबिनेट ने बिजली बिल माफ करने का फैसला लिया है. इसे आगामी चुनावों के लिहाज से लोक-लुभावन फैसला माना जा रहा है. इससे पहले भी सरकार 200 यूनिट तक फ्री बिजली का ऐलान कर चुकी है.