लोकसभा सीटों

चुनाव अपडेट – झारखण्ड में आज तीन लोकसभा सीटों पर चुनाव

,

|

Share:


झारखंड में आज तीन लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहे हैं. ये तीन सीट हैं हजारीबाग, चतरा और कोडरमा. यहां कुल 54 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. 58 लाख से ज्यादा मतदाता इनकी किस्मत का फैसला करेंगे. मतदान सुबह सात बजे से शाम 5 बजे तक होना है. कुल मतदान केंद्र 6705 हैं. जिसमें शहरी क्षेत्र में 575 और ग्रामीण क्षेत्र में 6130 पोलिंग सेंटर हैं.

इस चरण में एक केंद्रीय मंत्री, एक पूर्व मंत्री समेत तीन मौजूदा विधायकों की किस्मत दांव पर है. केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी कोडरमा से उम्मीदवार हैं. चतरा से पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी, हजारीबाग से मनीष जायसवाल और जेपी पटेल, जबकि बगोदर से विधायक विनोद सिंह चुनावी मैदान में हैं.

कोडरमा लोकसभा व गांडेय विधानसभा उपचुनाव को लेकर मतदान 7 बजे ही शुरू हो गया.

हजारीबाग लोकसभा सीट के हफुआ में बूथ संख्या 95 पर ईवीएम खराब होने की वजह से सुबह 8 बजे तक मतदान शुरू नहीं हो पाया है. हालांकि, हफुआ के बूथ संख्या 97 पर भी ईवीएम के खराब होने की खबर आई थी, लेकिन कुछ ही देर में उसे ठीक कर लिया गया और मतदान शुरू हो गया. लेकिन, बूथ संख्या 95 पर वोटिंग 8:00 बजे तक शुरू नहीं हो पाई है. दूसरा ईवीएम मंगाया जा रहा है.

जिला नियंत्रण कक्ष से सभी मतदान केंद्रों की मॉनिटरिंग

कोडरमा लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत स्वच्छ, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न कराने के लिए जिला नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है. जिला नियंत्रण कक्ष के माध्यम से सभी मतदान केंद्रों की वेबकास्टिंग की जा रही है. मतदान प्रक्रिया को सुचारु रूप से संचालित करने के लिए एवं विधि-व्यवस्था को बनाए रखने के लिए सभी मतदान केंद्रों की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है. जिला नियंत्रण कक्ष में वरीय पदाधिकारियों के नेतृत्व में सारे मतदान केंद्रों की मॉनिटरिंग की जा रही है.

होसिर गांव में एक बूथ का ईवीएम खराब, वोटिंग रुका

होसिर गांव के 108 नंबर बूथ का ईवीएम खराब हो गया है. इसकी वजह से 10 मिनट से मतदान रुका हुआ है.

Tags:

Latest Updates