सीएम हेमंत सोरेन

झामुमो केंद्रीय कमिटी की बैठक में बनेगी चुनाव की रणनीति

|

Share:


झामुमो केंद्रीय समिति की बैठक सोहराय भवन में आयोजित की गयी है.

पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष सीएम हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में आय़ोजित इस बैठक में झामुमो के सांसद औऱ विधायक सहित कई वरीय पदाधिकारी शामिल होंगे.

गौरतलब है कि झामुमो केंद्रीय समिति की बैठक साल में 2 बार आयोजित की जाती है.

इस बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव की रणनीति, तैयारी, प्रमुख मुद्दे और गिनाई जाने लायक उपलब्धियों पर चर्चा की जायेगी. पार्टी नेताओं का बैठक में पहुंचने का सिलसिला शुरू हो चुका है.

बता दें कि विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कभी भी किया जा सकता है.

इस संदर्भ में आज झामुमो केंद्रीय समिति की बैठक को काफी अहम माना जा रहा है.

बताया जा रहा है कि आगामी विधानसभा चुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा ने आक्रामक अंदाज में उतरने का फैसला किया है.

झारखंड में चुनाव की तारीखों का ऐलान जल्द
बताया जा रहै कि केंद्रीय निर्वाचन आयोग कभी भी झारखंड में चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकता है.

झारखंड विधानसभा का कार्यकाल 5 जनवरी 2025 को खत्म होगा. हालांकि इस बीच महाराष्ट्र में नवंबर में ही विधानसभा का कार्यकाल खत्म हो रहा है.

इस वजह से महाराष्ट्र के साथ ही झारखंड में भी चुनाव की तारीखों का ऐलान किया जा सकता है.

यदि ऐसा होता है तो कार्यकाल संपन्न होने से डेढ़ माह पहले ही झारखंड में चुनाव संपन्न करा लिया जायेगा.

उम्मीद जाहिर की जा रही है कि झारखंड में 2 या 3 चरण में चुनाव संपन्न कराया जा सकता है. झारखंड में विधानसभा की 81 सीटें हैं. हरियाणा में एक ही चरण में वोटिंग हुई थी. हालांकि, झारखंड के 24 में से 22 जिले नक्सल प्रभावित हैं. इनमें कई घोर नक्सल प्रभावित इलाके हैं.

सुरक्षा के लिहाज से यहां ज्यादा चरणों में वोटिंग कराई जायेगी.

इन योजनाओं को उपलब्धि बताकर उतरेगा झामुमो
गौरतलब है कि राज्य की मौजूदा हेमंत सोरेन सरकार मईंयां सम्मान योजना, घरेलु उपभोक्ताओं को फ्री बिजली, सर्वजन पेंशन योजना, आबुआ आवास योजना, सफल 7वीं जेपीएससी सिविल सेवा परीक्षा और जेएसएससी सीजीएल की सफल परीक्षा जैसी उपलब्धियों को लेकर चुनावी मैदान में उतरेगी.

इसके अलावा सरना धर्म कोड, 1932 के खतियान आधारित स्थानीयता नीति, ओबीसी आरक्षण जैसे अधूरे वादों पर भी केंद्र सरकार और बीजेपी को चुनावी मैदान में घेरने का प्रयास करेगी.

Tags:

Latest Updates