Ranchi : चुनाव आयोग की टीम आज दो दिवसीय दौरे पर झारखंड आ रही है. चुनाव आयोग के वरीय उप चुनाव आयुक्त धर्मेंद्र शर्मा व नितेश व्यास के अलावे उनके साथ आयोग के प्रधान सचिव अरविंद आनंद भी रांची आ रहे है.
बता दें कि 11 जुलाई को चुनाव आयोग के पदाधिकारी सभी जिलों के डीसी के साथ मतदाता पुनरीक्षण के साथ चुनावी तैयारियों की भी समीक्षा करेगा। समीक्षा बैठक रामगढ़ जिला के पतरातु में होगी.
निर्वाचन आयोग की टीम में सीनियर डिप्टी इलेक्शन कमिश्नर नीतेश व्यास और सीनियर डिप्टी इलेक्शन कमिश्नर धर्मेंद्र शर्मा के साथ छह अन्य अधिकारी भी शामिल हैं.
वहीं आज शाम को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार और राज्य निर्वाचन कार्यालय के अधिकारियों के साथ निर्वाचन आयोग के अधिकारियों की बैठक होगी.
जिसके बाद अगले दिन यानी 11 जुलाई को विभिन्न जिलों के जिला निर्वाचन पदाधिकारियों के साथ बैठक होगी. उक्त बैठक में विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा होगी.