Breaking/Ranchi : झारखंड चुनाव से पहले निर्वाचन आयोग ने झारखंड डीजीपी अनुराग गुप्ता को तत्काल प्रभाव से हटा दिया है. वहीं नए डीजीपी के रूप में अजय सिंह आईपीएस अनिल पालटा, प्रशांत सिंह के नाम की चर्चा चल रही है.
बता दें कि चुनाव आयोग ने अपने आदेश में कहा है कि वर्तमान DGP को हटाकर उनके रैंक के सबसे सीनियर अधिकारी को इसका प्रभार सौंपे. आयोग ने राज्य सरकार से शाम 7 बजे तक कार्रवाई की रिपोर्ट तलब की है.
इससे पहले चुनाव आयोग के निर्देश पर राजधानी रांची के उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री को हटाया जा चुका है. उनके स्थान पर वरुण रंजन को राजधानी रांची का उपायुक्त बनाया गया है.
राज्य सरकार की ओर से डीजीपी अनुराग गुप्ता को हटाने से संबंधित अभी कोई पत्र जारी नहीं किया गया है. बता दें कि 3 महीने पहले ही उन्हें झारखंड का DGP बनाया गया था.