अवैध खनन मामला :ईडी जब्त करेगी दाहू यादव के बेटे राहुल की संपत्ति

|

Share:


एक साल से ज्यादा समय से ईडी साहिबगंज में हुए 1000 करोड़ रुपए के अवैध खनन पर कार्रवाई कर रही है. लेकिन इस दफा ईडी कुछ बड़ा करने की तैयारी में है. अवैध खनन मामले में आरोपी दाहू यादव तो पिछले साल के 18 जुलाई से फरार है. उसे पकड़ने के लिए उसकी संपत्ति भी जब्त कर ली गई है. साथ ही दाहू यादव के पिता पशुपति यादव को गिरफ्तार भी किया जा चुका है. लेकिन अब तक दाहू यादव का कोई सुराग नहीं मिला है. ऐसे में ईडी अब दाहू यादव के बेटे राहुल यादव की अचल संपत्ति जब्त करने की तैयारी में है.

दाहू यादव के बेटे राहुल यादव की संपत्ति होगी जब्त

सुत्रों के हवाले से ये खबर आ रही है कि ईडी ने वो सारी संपत्तियों की जानकारी जुटा ली है जो राहुल यादव के नाम पर है. बताया जा रहा है कि साहिबगंज में एक होटल भी राहुल के नाम पर है.

ईडी का ये अल्टीमेटम है कि अगर पिता दाहू यादव और बेटा राहुल यादव ईडी के सामने उपस्थित नहीं होंगे तो उनकी जो बची हुई अचल संपत्ति है उसे भी जब्त कर लिया जाएगा.

अवैध खनन मामले में हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा भी जेल में

अवैध खनन मामले में पहले भी गिरफ्तारियां हुई हैं. ईडी ने हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा को गिरफ्तार किया था. दाहू यादव, पकंज मिश्रा का करीबी था. पिछले साल जब ईडी ने उसे पूछताछ के लिए बुलाया था तब वो रांची के ईडी कार्यालय आया भी था. लेकिन 18 जुलाई को ईडी के सामने पेश होने के बाद से वो फरार है.

दाहू के पिता पशुपति यादव भी जेल में

ईडी नें दाहू के पिता पशुपति यादव को गिरफ्तार कर जेल भेजा था. पशुपति पर दाखिल चार्जशीट में ईडी ने इस बात का खुलासा किया था कि दाहू के अवैध पत्थर खनन, अवैध परिवहन से आने वाले काले धन की पूरी जानकारी पशुपति यादव को दी थी.

Tags:

Latest Updates